Rajasthan Political Crisis: विरोधी गुट पर मंत्री परसादी लाल मीणा का ने निशाना साधते हुए कहा कि 'शाह की गोद में जा बैठे पायलट को कैसे बना दें मुख्यमंत्री',
Trending Photos
Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच अब वार-पलटवार का दौर तेज हो गया है. अशोक गहलोत सरकार के मंत्री परसादी लाल मीणा ने अब तक का सबसे बड़ा बयान दिया है. मीणा ने सियासी संकट के समय नाराज होकर मानेसर जाने वाले विधायकों पर आरोप लगाते हुए बिना नाम लिए सचिन पायलट को अमित शाह का आदमी बताया.
मीणा ने कहा जो बीजेपी की गोद में जा बैठे, अमित शाह के ऑफिस में जा बैठे, हरियाणा पुलिस ने जिनकों सुरक्षा दी, क्या उन्हें बना सीएम देंगे? उसके बाद क्या राजस्थान की जनता हमको छोड़ेगी, क्या हम जीत के आ जाएंगे दोबारा? कोई नहीं जीतेगा, यहां भी पंजाब जैसे हालात हो जाएंगे. ये तो एक तरह से अमित शाह के आदमी को मुख्यमंत्री बनाना हो गया.
परसादी लाल मीणा ने आगे कहा कि सतीश पूनियां कहते हैं कि आज भी सचिन पायलट के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं, ये क्या है? ये क्या नाटक है? जिन्होंने की प्रदेश की सरकार गिराने की कोशिश की. उन्हें हम पसंद नहीं करते हैं, अच्छा है अगर आज चुनाव हो जाएं? हम इस्तीफा देकर एक साल बाद चुना लड़ते उसकी जगह आज लड़ लेंगे, उसके लिए भी हम हैं तैयार, लेकिन ऐसे नहीं चलेगा’.
Reporter- Bhanu Sharma
यह भी पढ़ें-
राजेंद्र गुढ़ा का प्रतापसिंह खाचरियावास को जवाब, तुम कोई गब्बर थोड़े ही हो जो खून बहा दोगे