एक बार फिर दिखी मानसून की मेहरबानी, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan976546

एक बार फिर दिखी मानसून की मेहरबानी, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

करीब दो सप्ताह की बेरुखी के बाद आज जयपुर (Jaipur News) सहित करीब दो दर्जन जिलों में मानसून (Monsoon) की मेहरबानी फिर से दिखी है.

फाइल फोटो

Jaipur : करीब दो सप्ताह की बेरुखी के बाद आज जयपुर (Jaipur News) सहित करीब दो दर्जन जिलों में मानसून (Monsoon) की मेहरबानी फिर से दिखी है. बीते 48 घंटों से पूर्वी राजस्थान के अधिकतर जिलों में काले घने बादलों की आवाजाही तो बनी रही, लेकिन महज कुछ ही हिस्सों में हुई बारिश ने लोगों को राहत दी, लेकिन आज सुबह से जयपुर सहित कई जिलों में सुबह से रुक-रुककर हो रही हल्की से मध्यम बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है.

यह भी पढ़ें- Jaipur: राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष ने की मंत्रियों से मुलाकात, रखी अपनी मांगे

मंगलवार दोपहर बाद जयपुर के अधिकतर हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश (Rain) का दौर शुरू हुआ जो करीब दो घंटे तक चला. इसके साथ ही जयपुर के कई हिस्सों में तेज बारिश (Rain In Rajasthan) भी दर्ज की गई.

जयपुर सहित चूरू, दौसा, सीकर, झुंझनूं, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, स.माधोपुर, करौली, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली, उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, नागौर, जालोर, अजमेर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ में भी दोपहर बाद हल्की से मध्यम बारिश का दौर चला.

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक पूर्वी राजस्थान (Rajasthan Weather Alert) के अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी तो वहीं इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के भी कुछ जिलों में मानसून की अच्छी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 7 सितम्बर तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.

Trending news