Weather Update: राजस्थान में विदा होता मानसून फिर हुआ मेहरबान, अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1363896

Weather Update: राजस्थान में विदा होता मानसून फिर हुआ मेहरबान, अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी

Weather Update Today: विदा होता हुआ मानसून प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अब भी मेहरबान होता हुआ नजर आ रहा है. बीते 24 घंटों में अंता बारां में सबसे ज्यादा 118.5 एमएम बारिश दर्ज की गई.

मानसून फिर हुआ मेहरबान

Jaipur: प्रदेश में मानसून अब जाने की कगार पर है, लेकिन जाता हुआ मानसून फिर से प्रदेश वासियों को जमकर भिगो रहा है. बीते 3 दिनों से पूर्वी राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में हो रही झमाझम बारिश के चलते लोगों को अचानक ही भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है. बीते 24 घंटों में अंता बारां में सबसे ज्यादा 118.5 एमएम बारिश दर्ज की गई, तो वहीं करीब दो दर्जन जिलों में 5 एमएम से 25 एमएम तक बारिश दर्ज की गई.

पूर्वी राजस्थान जिलों में फिर मानसून मेहरबान

बीते 24 घंटों में करीब दो दर्जन जिलों में अच्छी बारिश दर्ज
अंता बारां में बीते 24 घंटों में 118.5 एमएम बारिश दर्ज
वनस्थली 15.9 एमएम,अलवर 26.4 एमएम,चित्तौड़गढ़ 15 एमएम
चूरू 11.2 एमएम,नागौर 11.5 एमएम बारिश की गई दर्ज
वहीं दर्जनभर जिलों में 10 एमएम तक बारिश की गई दर्ज

इसके अलावा आपको बता दें कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है. पूर्वी राजस्थान के करीब सभी जिलों में बारिश की चेतावनी है. बीते तीन दिनों से जहां पूर्वी राजस्थान में हो रही बारिश लोगों को गर्मी और उमस से राहत दे रही है, तो वहीं पश्चिमी राजस्थान में मानसून के विदा होने से गर्मी और उमस अभी भी लोगों को सता रही है. बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के अधिकतर जिलों में दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. साथ ही अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 33 डिग्री से नीचे दर्ज की गई.

लोगों को भीषण गर्मी और उमस से मिली राहत
आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय बना रहने की संभावना है. इस दौरान जहां पूर्वी राजस्थान के करीब सभी जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है, तो वहीं इस दौरान 2-3 स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी भी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है.

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें

Shardiya Navratri 2022: इस नवरात्रि पाना चाहते हैं मां दुर्गा की कृपा तो 26 सितंबर से पहले जरूर करें ये उपाय

Chanakya Niti: आपके 100 गुणों पर ठप लगा देगा ये 1 अवगुण, सफल होने के लिए भटकते रह जाएंगे दर-दर

Navratri 2022: 26 सितंबर को हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें शारदीय नवरात्रि की घटस्थापना मुहूर्त

Chanakya Niti: सावधान रहें, दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं ऐसे लोग, भूलकर भी न मांगे इनसे मदद

Trending news