राजस्थान में 5.25 करोड़ मतदाताओं में से ये खास 21.9 लाख लोग तय करेंगे BJP-कांग्रेस की जीत और हार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1896428

राजस्थान में 5.25 करोड़ मतदाताओं में से ये खास 21.9 लाख लोग तय करेंगे BJP-कांग्रेस की जीत और हार

Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन! राजस्थान में इस बार कुल 5.25 करोड़ वोटर नई सरकार चुनेंगे, 21.09 लाख 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के वोटर्स पहली बार वोट करेंगे.

राजस्थान में 5.25 करोड़ मतदाताओं में से ये खास 21.9 लाख लोग तय करेंगे BJP-कांग्रेस की जीत और हार

Rajasthan Election 2023: मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया की राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 4 अक्टूबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी. चुनाव आयोग का इस बार मतदान प्रतिशत बढाने के साथ फ्री एंड फेयर इलेक्शन कराने और कानून व्यवस्था नियंत्रण को लेकर हैं. कलक्टर्स और एसपी को खासतौर पर बोर्डर वाले जिलों में अवैध शराब ड्रग्स, नकदी और फ्री बीज (मुफ्त में सामान)के मामलों में निगरानी तंत्र मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. फ्री-बीज (मुफ्त में सामान देना) से निपटने हर तैयारी की जा रही है. राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस, परिवहन और फोरेस्ट की 357 चेकपोस्ट रहेंगी.

सोशल मीडिया के दौर में फेक न्यूज पर कंट्रोल के लिए सभी डीएम, मजिस्ट्रेट और मुख्यालय को निर्देश दिए गए हैं कि इन पर निगरानी रखी जाए. फेक न्यूज वायरल होने से पहले उसे चिह्नित कर कार्रवाई की जाए. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर नियंत्रण के लिए राज्य स्तरीय बैंकिंग कमेटी से बात हुई है. सभी तरह के ट्रांजेक्शन पर नजर रहेगी. संदिग्ध ट्रांजेक्शन की जांच कर उचित कार्रवाई भी की जाएगी. सभी बैंक और पोस्ट ऑफिस को कहा गया है कि खातों में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर निगरानी रखें. अगर संदिग्ध ट्रांजैक्शन है, तो उसकी सूचना भी इनकम टैक्स और संबंधित एजेंसियों को देनी होगी. ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर बारीकी से निगरानी की जाएगी. साथ में शाम 5 बजे से सुबह 10 बजे तक एटीएम में पैसा डालने पर पाबंदी रहेगी. इस बार वोटिंग में फीमेल और दिव्यांगों का पार्टिसिपेशन बढ़ाने पर फोकस कर रहा है. इसलिए इस बार 1600 पोलिंग बूथों पर महिला मतदान कर्मी और पहली बार 200 पोलिंग बूथों पर दिव्यांग कर्मी मतदान करवाते हुए नजर आएंगे. जिन जगहों पर पुरूषों की तुलना में महिलाओं का मतदान प्रतिशत न्यूनतम रहा और ऐसी विधानसभा क्षेत्र जहां प्रदेश के पोलिंग पर्सेंटेज से कम पोलिंग रही वहां वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया की 2018 में प्रदेश में मतदान प्रतिशत 74.41 प्रतिशत रहा था लेकिन इस बार मिशन @75 रखा गया है. इस पर 75 प्रतिशत वोटिंग का लक्ष्य रखा गया है.

वहीं प्रेस ब्रीफ्रींग में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयोग ने अपने ऊपर लग रहे राजनीतिक आरोपों का भी जवाब दिया. पक्षपात का आरोप लगाने और लगातार ईवीएम को लेकर उठ रहे सवाल पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि जो भी पार्टी या उम्मीदवार किसी भी कारण से सवाल ईवीएम पर उठाते रहे हैं परिणाम (आने) के बाद उनको पता चला कि यह सवाल मुझे नहीं उठाना चाहिए था क्योंकि मेरे पक्ष में नतीजा आया है. एक्शन शब्दों से ज्यादा जोर से बोलता है. उन्होंने कहा कि मैं आपको समझाने की कितनी भी कोशिश करता हूं. लेकिन हमारा काम और सही परिणाम ही महत्वपूर्ण होते हैं. परिणामों से साबित हुआ कि जो लोग आलोचना कर रहे थे हैं उन्हें आश्चर्यजनक परिणाम मिलते हैं. सवाल उठाने वाली पार्टियों ने भी इसी ईवीएम का इस्तेमाल करके चुनाव जीते हैं.

चुनाव आयोग के अनुसार राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तस्वीर

राजस्थान में विधानसभा की संख्या—200
राजस्थान में विधानसभा सामान्य वर्ग की सीटें— 141

एसटी रिजर्व सीट—25

एससी रिजर्व सीट— 34
कुल वोटर्स की संख्या— 5.25 करोड
पुरूष वोटर्स की संख्या— 2.73 करोड

महिला वोटर्स की संख्या— 2.51 करोड

ट्रांसजेंडर वोटर्स की संख्या— 604
दिव्यांगजन वोटर्स की संख्या—5.61 लाख
80 साल से ज्यादा बुजुर्ग वोटर्स की संख्या— 11.8 लाख
100 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग वोटर्स—18,462
पहली बार वोट देने वालों की संख्या (18 से 19 साल उम्र)—21.9 लाख
सर्विस वोटर्स की संख्या— 1.41 लाख
-----------------------------------
लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए आधी आबादी की भागीदारी भी जरूरी
जेंडर रेशो को पाटने के लिए 29,643 नववि​वाहिता महिला वोटर्स रजिस्टर्ड
राजस्थान में सेक्स रेश्यो हो गया—920 यानि 1 हजार पुरूषों पर 920 महिला मतदाता
2018 के विधानसभा चुनाव में 95 विधानसभाओं में महिला मतदान प्रतिशत रहा कम
24,665 पोलिंग स्टेशन पर पुरूषों के मुकाबले महिलाओं का मतदान प्रतिशत रहा कम
10,257 पोलिंग बूथ पर पुरूषों के मुका​बले महिलाओं का 5 प्रतिशत कम रही पोलिंग
-----------------------------------
18 साल से ज्यादा सभी सहरिया वोटर्स का नाम सूची में
सहरिया आदिवासी की कुल जनसंख्या—1.18 लाख
मतदान के लिए योग्य म​तदाताओं की संख्या— 77,343 सभी रजिस्टर्ड
-----------------------------------
इस बार विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग के नए नवाचार
वोटिंग में फीमेल और दिव्यांगों का पार्टिसिपेशन बढ़ाने पर फोकस
कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 51 हजार 756
शहरी क्षेत्रों में 10,415 और ग्रामीण क्षेत्र में 41,341 मतदान केन्द्र
हर पोलिंग बूथ पर 1002 वोटर्स की संख्या

2018 में 3 हजार और लेकिन इस बार 26,000 मतदान केन्द्रों पर होगी वेबकास्टिंग

259 की जगह इस बार 1600 पोलिंग बूथों पर महिला मतदान कर्मी संभालेंगी कमान
पहली बार विधानसभा चुनाव में 200 बूथों पर दिव्यांग कर्मी करवाएंगे चुनाव
2018 में 210 आदर्श मतदान केंद्र और 2023 में 1600 आदर्श मतदान केंद्र
मतदान केंद्रों पर टॉयलेट, छाया, पानी, लाइटिंग, साइनेज, व्हील चेयर की रहेगी व्यवस्था
-----------------------------------
बुजुर्गों और दिव्यांगों को ​होम वोटिंग का मिलेगा विकल्प
80 साल से ज्यादा और 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग वोटर्स को होम वोटिंग का विकल्प
होम वोटिंग के लिए फॉर्म 12 डी देना होगा भरकर
नोटिफिकेशन जारी होने के 5 दिन में फॉर्म 12 डी भरकर देना होगा
घर से वोटिंग की सुविधा मिलेगी, ये मतदाता डाकमत के जरिए वोट डालेंगे
इस दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी ताकि निष्पक्षता बनी रहे
यही सुविधा दिव्यांगों को भी देने का फैसला लिया है
इस ​सुविधा के लिए सक्षम ऐप पर करनी होगी बुकिंग
हालांकि बुजुर्ग और दिव्यांग पोलिंग बूथ पर भी आकर कर सकत वोटिंग
-----------------------------------
पांच राज्यों की बॉर्डर पर होगी सख्त चेकिंग, 357 चेक पोस्ट
पुलिस की 251 चेक पोस्ट
आबकारी विभाग की 42 चेक पोस्ट
वन विभाग की चेक पोस्ट की संख्या-64
कुल चेक पोस्ट—357

एक परिवार के लिए टेंपररी बूथ और 4921 फीट की ऊंचाई पर दो पोलिंग बूथ

जैसलमेर के मिनाउ में एक परिवार के 49 वोटर्स के लिए टेंपररी बूथ बनेगा

जैसलमेर के मेनाड में 49 वोटर्स के लिए टेंपररी पोलिंग बूथ बनाया जाएगा।

सिरोही जिले के पिंडवाड़ा विधानसभा सीट पर ऊंचाई पर बनेगे दो बूथ

355 वोटर्स के लिए 4921 फीट की ऊंचाई पर उतराज और शेरगांव में दो पोलिंग बूथ होंगे

इसके लिए पोलिंग पार्टी को जंगलों के बीच से पैदल चलना होगा

बाडमेर के मंझोली में पोलिंग बूथ 5 किमी दूर था इसलिए यहां के 49 वोटर्स के लिए नया बूथ बनाया

बाड़मेर के पर में एक परिवार के लिए नया बूथ बनाया गया है। इस परिवार में 34 वोटर्स हैं।

जैसलमेर के मैणाउ करीब 40 वोटर्स के लिए बनेगा अस्थायी केंद्र

इस बार 2023 के विधानसभा चुनाव मतदान प्रतिशत बढाने पर फोकस

2018 में राजस्थान में रहा था 74.71 फीसदी मतदान

महिलाओं का 74.68 फीसदी और पुरूषों का 73.83 फीसदी

103 विधानसभाओं में राज्य के औसत से कम रहा वोटिंग प्रतिशत

17 हजार 590 पोलिंग बूथ पर 65 से 75 फीसदी के बीच रहा मतदान

इस बार 51 हजार 756 पोलिंग बूथ पर मिशन @75

C-VIGIL ऐप के जरिए कर सकते हैं गड़बड़ी की शिकायत

शराब, पैसे बांटने या आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत C-VIGIL ऐप पर कर सकते हैं।
शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा,100 मिनट में शिकायत पर एक्शन होगा।
ऐप पर फोटो अपलोड करना होगा,शिकायतकर्ता को यह भी लिखने की जरूरत नहीं होगी कि वह कहां है

KYC नो योर कैंडिडेट एप

नॉमिनेशन के बाद उम्मीदवार का शपथ पत्र ऐप पर अपलोड हो जाएगा
उम्मीदवार की संपत्ति, आपराधिक केस की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
वोटर्स को अपने प्रत्याशी के बारे में एक क्लीक पर जानकारी मिल सकेगी

बहरहाल, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "चुनाव आयोग शांतिपूर्ण माहौल में निषपक्ष, स्वतंत्र और प्रलोभन मुक्त चुनाव मतदान करने के लिए प्रतिबद्ध है...राजस्थान के मतदाताओं से अपील है की अपने मताधिकार का प्रयोग करने जरूर आएं. वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, महिलाओं और नए मतदाताओं सहित सभी मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित होगी तो लोकतंत्र मजबूत होगा.

ये भी पढ़ें- 

Jaisalmer News: पर्यटन सीजन के पहले फेरे में शाही रेल पैलेस ऑन व्हील्स पहुंची स्वर्णनगरी, सैलानियों का गर्मजोशी से स्वागत

Trending news