Trending Quiz : दुनिया की सबसे ऊंची सड़क भारत में किस जगह मौजूद है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2431257

Trending Quiz : दुनिया की सबसे ऊंची सड़क भारत में किस जगह मौजूद है?

Trending Quiz : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

 

Where is the worlds highest road located in India

General Knowledge Trending Quiz : जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. यह किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है.   

सवाल 1 - रविवार की छुट्टी को किस देश ने शुरू किया था?
जवाब 1 - असल में 1843 में अंग्रेजों के गवर्नर जनरल ने सबसे पहले इस आदेश को पारित किया था. ब्रिटेन में सबसे पहले स्कूल बच्चों को रविवार की छुट्टी देने का प्रस्ताव दिया गया था. इसके पीछे कारण दिया गया था कि बच्चे घर पर रहकर कुछ क्रिएटिव काम करें.

सवाल 2 - कौन सा फल बैक्टीरिया को मार देता है?
जवाब 2 - नींबू बैक्टीरिया को मार देता है.

सवाल 3 - छोटा भारत किस देश को कहा जाता है?
जवाब 3 - फिजी को छोटा भारत कहा जाता है.

सवाल 4 - पाकिस्तान की राष्ट्रीय मिठाई क्या है?
जवाब 4 - पाकिस्तान की राष्ट्रीय मिठाई गुलाब जामुन है.

सवाल 5 - बांस का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
जवाब 5 - बांस का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य असम है.

सवाल 6 - कौन सा जानवर सारा काम अपनी नाक से करता है?
जवाब 6 - हाथी अपना सारा काम नाक से करता है.

सवाल 7 - दुनिया की सबसे ऊंची सड़क भारत में किस जगह मौजूद है?
जवाब 7 - दुनिया की सबसे ऊंची पक्की सड़क भारत के लद्दाख क्षेत्र में स्थित है, जो उमलिंग ला दर्रे पर बनाई गई है. यह सड़क चिशुमले को डेमचोक से जोड़ती है, जो वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास है, और जिसको लेकर चीन के साथ विवाद चलता रहता है. उमलिंग ला दर्रे की ऊंचाई इतनी अधिक है कि इसे एवरेस्ट के बेस कैंप से भी ऊंचा माना जाता है. यह सड़क पूर्वी लद्दाख के चुमार सेक्टर के कुछ महत्वपूर्ण शहरों को भी जोड़ती है. इतनी ऊंचाई पर सड़क का निर्माण करना इंजीनियरिंग का अद्भुत उदाहरण है. लेकिन जल्द ही इस सड़क का 'दुनिया की सबसे ऊंची सड़क' का खिताब छिन सकता है. आने वाले समय में जब आप उमलिंग ला के बारे में खोजेंगे, तो यह जानकारी मिल सकती है कि यह अब सबसे ऊंची सड़क नहीं रही. हालांकि, चिंता की बात नहीं है, क्योंकि दुनिया की नई सबसे ऊंची सड़क का दर्जा भी भारत को ही मिलेगा. सीमा सड़क संगठन (BRO) ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर घोषणा की कि लद्दाख में एक नई सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिसका नाम लिकारू-मिग ला-फुक्चे होगा. यह सड़क उमलिंग ला से करीब 100 फीट ऊंची होगी और जल्द ही दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क का खिताब अपने नाम कर लेगी.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news