तलाक के बाद Social Media पर लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे और सवाल उठाने लगे. इस बीच टीना टाबी ने तलाक के बाद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट की, जिसका लोग काफी सपोर्ट कर रहे हैं.
Trending Photos
Jaipur : भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी टीना डाबी (IAS Teena Dabi) और उनके आईएएस पति अतहर आमिर (Athar Amir) के बीच तलाक हो गया है. कभी सौहार्द की मिसाल पेश करने वाले इस जोड़े ने आपसी सहमति के बाद अलग होने का फैसला ले लिया है, जो कि आजकल खूब चर्चाओं में बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- कश्मीर के जिस बेटे को टीना डाबी दे बैठी थीं अपना दिल, जानें उनका बैकग्राउंड
बता दें कि इस आईएएस जोड़े ने दो धर्मों के बीच खड़ी दीवार को तोड़ते हुए घरवालों की रजामंदी से साल 2018 में शादी कर ली. दोनों की शादी ने न केवल सोशल मीडिया पर चर्चाएं बटोरी बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द की भी मिसाल पेश की हालांकि कुछ लोगों ने इनके प्यार को लव-जिहाद का भी नाम दिया पर इस खूबसूरत जोड़े ने यह सब भूलते हुए जिंदगी में आगे बढ़ना सही समझा.
यह भी पढ़ें- IAS टॉपर्स की प्रेम कहानी खत्म, तलाक को मंजूरी के बाद टीना डाबी ने Instagram पर किया ये पोस्ट
तलाक के बाद Social Media पर लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे और सवाल उठाने लगे. इस बीच टीना टाबी ने तलाक के बाद टीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट की, जिसका लोग काफी सपोर्ट कर रहे हैं.
क्या लिखा है टीना डाबी की पोस्ट में
अपने इस पोस्ट के साथ टीना ने उन सभी का मुंह बंद कर दिया है, जो उनके तलाक पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं. टीना ने पोस्ट करते हुए लिखा कि इसके बाद लोग आपके बारे में बात करेंगे. यह मतलब नहीं रखता कि आप क्या कर रहे हैं. इसलिए आप वह करें जो आपकी जिंदगी को और बेहतर और खुशियों से भरा हुआ बनाए.
क्या हैं सपोटर्स के रिएक्शन
टीना डाबी के इस पोस्ट को अब तक एक लाख 14 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, तो वहीं, 17 सौ से ज्यादा कमेंट कर चुके हैं. उनकी इस पोस्ट पर लोग हार्ट इमोजी खूब कमेंट कर रहे हैं के सपोटर्स के कमेंट, खुद देखिए-