फुलेरा: रेनवाल में लगातार हो रही बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से दो मवेशियों की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1271509

फुलेरा: रेनवाल में लगातार हो रही बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से दो मवेशियों की मौत

रेनवाल नगर पालिका क्षेत्र में जगह-जगह बरसात का पानी जमा हो गया, जिससे आमजन को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, आकाशीय बिजली गिरने से रेनवाल के नांदरी गांव में बनवारी एवं भगवान सिंह के दो मवेशियों की मौत हो गई तथा 4 मवेशी झुलस गए.

फुलेरा: रेनवाल में लगातार हो रही बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से दो मवेशियों की मौत

Phulera: फुलेरा के रेनवाल पुलिस थाना क्षेत्र में लगातार दो दिन से हो रही झमाझम बरसात से बढ़ती हुई भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है. लगातार क्षेत्र में हो रही बरसात से काश्तकारों के चेहरे के खिल उठे. 

रेनवाल नगर पालिका क्षेत्र में जगह-जगह बरसात का पानी जमा हो गया, जिससे आमजन को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, आकाशीय बिजली गिरने से रेनवाल के नांदरी गांव में बनवारी एवं भगवान सिंह के दो मवेशियों की मौत हो गई तथा 4 मवेशी झुलस गए.

यह भी पढ़ें- Video: फिल्म शोले का गाना गाकर गायों को छेड़ रहा था लड़का, फिर जो हुआ, नानी याद आ गई

रेनवाल कस्बे एवं आसपास के क्षेत्र में शनिवार अल सुबह से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश ने सावन का सा एहसास करा दिया. शनिवार सुबह 4 बजे से करीब आधा घंटे तक हुई जोरदार बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया. इसके बाद दिनभर रुक-रुक कर हो रही अच्छी बारिश से शहर में चारों ओर पानी-पानी हो गया. शहर के अंबेडकर कॉलोनी में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण मुख्य रास्तों में पानी भर गया. जिससे कॉलोनी वासियों एवं वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. 

वहीं, महेश नगर, प्रताप नगर, किसान शिव मंदिर, गढ़ बाजार सहित कई अन्य इलाकों में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. नगरपालिका सिस्टम की लचर व्यवस्थाओं ने पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा दिया है. उधर, रेनवाल थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो मवेशियों की मौत हो गई जबकि 4 मवेशी घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, थाना इलाके के नांदरी ग्राम पंचायत में किसान बनवारीलाल एवं भगवान सिंह के दो मवेशी अकाल मौत का ग्रास बन गए एवं चार मवेशी झुलस गए.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: प्रशासन की सख्ती, काटी गई महिलाओं के कपड़ों पर लगी बटन, उतरवाए मंगलसूत्र

यह भी पढे़ं- उर्फी जावेद से भी 4 कदम आगे निकले रणवीर सिंह, नंगे बदन फोटोशूट करवाकर इंटरनेट पर मचा दी 'खलबली'

यह भी पढे़ं-  पैसा, नौकरी और परिवार की सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर, हर रोज अपनाएं ये आसान से उपाय

 

Trending news