Jaipur News: फुलेरा के लोग पहुंचे डोटासरा के आवास, कहा- बाहरी को टिकट दिया तो होगा विरोध
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1923711

Jaipur News: फुलेरा के लोग पहुंचे डोटासरा के आवास, कहा- बाहरी को टिकट दिया तो होगा विरोध

Jaipur latest News: फुलेरा में कांग्रेस पार्टी की ओर से विधानसभा चुनावों को लेकर अभी तक प्रत्या​शियों​ की घोषणा नहीं की गई, लेकिन कई जगह बाहरी लोगों को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाए जाने की आशंका के चलते लोगों ने उनका जम कर विरोध करना शुरू कर दिया है. 

 

फाइल फोटो

Jaipur  News: राजस्थान के  जिला जयपुर के फुलेरा में कांग्रेस पार्टी की ओर से विधानसभा चुनावों को लेकर अभी तक प्रत्या​शियों​ की घोषणा नहीं की गई, लेकिन कई जगह बाहरी लोगों को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाए जाने की आशंका के चलते लोगों ने उनका जम कर विरोध करना शुरू कर दिया है. 

फुलेरा विधानसभा सीट पर बाहरी को टिकट दिए जाने के खिलाफ फुलेरा से बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ''बाहरी भगाओ-फुलेरा बचाओ'' के नारे भी लगाए. फुलेरा से आए लोगों ने डोटासरा के आवास पर पार्टी के सीनियर नेता पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए, कहा कि पार्टी के नेताओं ने टिकट का सौदा कर लिया है. इस दौरान लोगों ने गहलोत जिंदाबाद के नारे भी लगाए. 

यह भी पढ़े: छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में शिक्षक गिरफ्तार, लगाया यह धारा

लोगों का कहना है कि हम डोटासरा से मुलाकात करने गए थे. जिसके तहद उन्होंने आश्वस्त दिया  है, कि हमारी बातों को आलाकमान तक पहुंचाया जाएगा. इसके साथ ही लोगों ने कहा कि अगर बाहरी को  टिकट दिया जाता है तो, उसका कड़ा विरोध किया जाएगा.

लोगों का कहना है कि पूर्व विधायक डॉ. हरिसिंह के पुत्र विधाधर सिंह को वहां से टिकट दिया जा रहा है जो लगातार हार रहा है. वह कभी जनता के बीच में रहता नहीं है. वह चुनाव हारकर होटल में आकर बैठ जाता है. इसके बाद लोग रंधावा के फ्लैट के बाहर पहुंचे. जहां पर उन्होंने उनकी गाड़ी को रोकने की को​शिश की, लेकिन वह रूके नहीं. उन्होंने रंधावा के सामने भी कांग्रेस के सीनियर नेता के खिलाफ नारेबाजी की.

यह भी पढ़े: छोटे भाई की पत्नी ने जेठ की गुप्तांग पकड़, मौंत के घाट उतारा

फुलेरा के लोगों ने इससे पहले भी बाहरी को टिकट देने का विरोध किया था. स्थानीय लोगों की ओर से रंधावा के सामने पीसीसी वार रूम में भी प्रजेंटेशन दिया जा चुका है. जिसमें भी लोगों ने स्थानीय लोगों को टिकट देने की मांग की थी. और सभी ने सहमति भी जताई थी.और कहा था कि स्थानीय में से किसी को भी टिकट दे दों, हम सब एक हैं, लेकिन किसी भी बाहरी को यहां से टिकट नहीं दिया जाना चाहिए.

Trending news