प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने की 'ई-वेस्ट कलेक्शन ड्राईव' जागरूकता अभियान की शुरूआत, डोर-टू-डोर की मिलेगी सुविधा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1397200

प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने की 'ई-वेस्ट कलेक्शन ड्राईव' जागरूकता अभियान की शुरूआत, डोर-टू-डोर की मिलेगी सुविधा

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय ई- वेस्ट दिवस पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर सदस्य सचिव बी. प्रवीण ने संग्रहण और जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साहस वेस्ट मैनेजमेंट के सहयोग से डोर-टू-डोर ई-वेस्ट संग्रहण के लिए जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया जाएगा.

 प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने की 'ई-वेस्ट कलेक्शन ड्राईव' जागरूकता अभियान की शुरूआत, डोर-टू-डोर की मिलेगी सुविधा

Jaipur: राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय ई- वेस्ट दिवस पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर सदस्य सचिव बी. प्रवीण ने संग्रहण और जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साहस वेस्ट मैनेजमेंट के सहयोग से डोर-टू-डोर ई-वेस्ट संग्रहण के लिए जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया जाएगा. कंपनी डोर-टू-डोर जाकर ई-वेस्ट एकत्रित कर इसके बदले उचित मूल्य भी उपभोक्ता को देगी. वेस्ट मैनेजमेंट के लिए उपोभक्ता टोल फ्री नंबर  18002586676 पर भी कॉल कर के इस सुविधा का लाभ उठ सकते है.  

कबाड़ी को बेचना नुकसानदायक

ई-वेस्ट सामान्यतः गैर वैज्ञानिक विधियों से प्रोसेस किया जाता है. इनसे निकलने वाले हानिकारक हैवी-मैटल्स, प्रदूषक तत्व एवं रसायन मिट्टी, जल एवं वायु को दूषित करते हैं जो कि मानव शरीर में पहुंच कर गम्भीर रोग उत्पन्न कर सकते हैं. इस विषय पर आमजन में जागरूकता की कमी है. अपने ई-वेस्ट को अधिकृत डिस्मेंटलर्स/रीसाइकिलर्स/कलेक्शन सेंटर्स के जरिए जिम्मेदार तरीके से निस्तारित करें. इससे पहले राजस्थान में अभियान के चार चरण पूरे हो चुके हैं.

ई- वेस्ट श्रेणी में शामिल

खराब मिनी कम्प्यूटर्स, मेनफ्रेमस, पर्सनल कम्प्यूटर्स, लेपटॉप, प्रिंटर्स, टाइपराइटर, टेलेक्स, टेलीफोन, एसी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, टीवी, मर्करी, लैंप सहित अन्य सामानों ई-वेस्ट श्रेणी में शामिल हैं.

अच्छी खबर: फसलों की गिरदावरी के लिए राजस्थान सरकार जल्द लॉन्च करेगी एक मोबाइल एप

शराब ना दी तो संचालक और सेल्समैन को पीटा, बोले-पार्टनर बनाओ नहीं तो जिंदा नहीं बचोगे

Trending news