राजस्थान में 24 मई तक लॉक डाउन (Lockdown ) रहेगा. ऐसे में बिजली कंपनियां भी अब ऑफलाइन की बजाय ऑनलाइन कामकाज पर फोकस कर रही है.
Trending Photos
Jaipur : राजस्थान में 24 मई तक लॉक डाउन (Lockdown ) रहेगा. ऐसे में बिजली कंपनियां भी अब ऑफलाइन की बजाय ऑनलाइन कामकाज पर फोकस कर रही है. इसको लेकर ऊर्जा विभाग ने नए निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत उपभोक्ताओं को राहत देते हुए 31 मई तक बिल जमा नहीं कराने की वजह से किसी का भी कनेक्शन काटने (connections) पर मनाही रहेगी.
यह भी पढ़ें- बढ़ते Covid संक्रमण को लेकर हालात चिंताजनक, BJP प्रवक्ता Ramlal Sharma ने रखी यह मांग
डिस्कॉम अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि डिस्काॅम कर्मचारियों की सुरक्षा व जनहित को ध्यान में रखते हुए निर्देश जारी किए है कि माह मई में घर-घर जा कर मीटर रीडिंग का कार्य स्थगित रहेगा. केवल बहुत ही आवश्यक होने पर सतर्कता जांच हेतु व सुरक्षा संबंधी कार्यो के लिए ही निगम कर्मचारी उपभोक्ता के परिसर पर जा सकेगें.
उन्होंने बताया कि सभी श्रेणीयों के उपभोक्ताओं को माह मई, 2021 में विद्युत बिल औसत आधार पर जारी किया जाएगा, जिसका समायोजन आगामी माह के बिल में वास्तविक रीडिंग के आधार पर किया जायेगा. स्मार्ट मीटर व एएमआर मीटरिंग में जहां स्वतः वास्तविक रीडिंग प्राप्त होती है ऐसे उपभोक्ताओं को वास्तविक रीडिंग के अधार पर बिल जारी किया जायेगा.
यह भी पढ़ें- Covid प्रबंधन को लेकर BJP ने राजस्थान सरकार पर बोला हमला, कहा- CHC-PHC पर हो इलाज