Trending Quiz : वो कौन सी चीज है, जो सुबह हरी, दोपहर को काली, शाम को नीली और रात को सफेद नजर आती है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2289212

Trending Quiz : वो कौन सी चीज है, जो सुबह हरी, दोपहर को काली, शाम को नीली और रात को सफेद नजर आती है?

Trending Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

 

What is that thing which appears green in morning black in afternoon blue in evening and white at night

General Knowledge Trending Quiz : जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है.

अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. यह किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है.   

सवाल 1 - वो कौन सी चीज है, जो सुबह हरी, दोपहर को काली, शाम को नीली और रात को सफेद नजर आती है?
जवाब 1 - दरअसल, वो चीज है शैवाल (Algae), जो सुबह हरी, दोपहर को काली, शाम को नीली और रात को सफेद नजर आती है.

सवाल 2 - किस जानवर को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है?
जवाब 2 - कुत्ते को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है.

सवाल 3 - ऐसा कौन सा जीव है जिसे अपनी मौत आने से पहले उसे पता चल जाता है?
जवाब 3 - बिच्छू को अपनी मौत आने से पहले पता चल जाता है.

सवाल 5 - ऐसा कौन सा जीव है जो 3 साल तक सोता है?
जवाब 5 - समुद्रीय घोघा ही ऐसा जीव है जो 3 साल तक सोता है.

सवाल 6 - सोने का मंदिर भारत के किस शहर में है?
जवाब 6 - सोने का मंदिर अमृतसर शहर में है.

सवाल 7 - कौन सा जीव अपनी सांस 6 दिन तक रोक सकता है?
जवाब 7 - बिच्छू अपनी सांस 6 दिन तक रोक सकता है.

सवाल 8 - हवाई जहाज का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 8 - हवाई जहाज बनाने का क्रेडिट ऑरविल व विलबर नाम के अमेरिकी राइट बंधुओं को दिया जाता है. बताया जाता है कि उनके बनाए हवाई जहाज ने 17 दिसंबर 1903 को पहली सफल उड़ान भरी.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news