Rajasthan Breaking News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुई ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस की जांच बढ़ते ही लगातार कार्रवाईओं का दौर शुरू हो गया है.राज्यभवन में राज्यपाल के सामने तथ्य रखने के बाद से सुधीर भंडारी का इस्तीफा हुआ.जिसको राज्यपाल ने स्वीकार भी कर लिया है.
Trending Photos
Rajasthan Breaking News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुई ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस की जांच बढ़ते ही लगातार कार्रवाईओं का दौर शुरू हो गया है.ऑर्गन ट्रांस्प्लांट के इंटरनेशनल रैकेट के खुलासे के बाद से इसमें फर्जी NOC मामला भी सामने आया है.
इस मामले के आने के बार से चिकित्सा विभाग में हलचल मच गई और राजधानी के कई डॉक्टरों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया और लगातार जारी भी है.तो वहीं दूसरी तरफ पिछले दिनों में जयपुर के SMS हॉस्पिटल के प्रिसिंपल डॉ. राजीव बगरहट्टा और अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था.
#Jaipur चिकित्सा मंत्री बोले डॉ. सुधीर भंडारी को लगातार प्रोमोशन मिलते गए
ऐसा लगता है पुरानी सरकार में इनका बहुत ज्यादा खौफ था, प्रिंसिपल, फिर SOTO का चार्ज और उसके बाद RUHS का VC बनाना, डॉ. सुधीर भंडारी को लगातार प्रोमोशन मिलते गए, इसमें क्या कारण हो सकते हैं?@shashimohan_s… pic.twitter.com/KQEGjAWP5B
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) May 9, 2024
वहीं इनके इस्तेफे के बाद से स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (सोटो) के चेयरमैन डॉ. सुधीर भंडारी ने अपना पद छोड़ने से मना कर दिया था,जिसके बाद से राज्य सरकार ने खुद से डॉ. सुधीर भंडारी को उनके पद से हटा दिया था.
डॉ. सुधीर भंडारी को पद से हटाने के बाद भी वह अभी तक राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस (RUHS VC) के कुलपति पद को संभाल रहे हैं,लेकिन यह खबर आ रही है की जल्द ही इन्हें इस पद से भी हटाया जा सकता है.इन तमाम खबरों के बीच डॉ. सुधीर भंडारी राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे.
#Jaipur सुधीर भंडारी का इस्तीफा हुआ मंजूर
राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया मंजूर, जल्द होगी कार्यवाहक वीसी की नियुक्ति, डॉ. सुधीर भंडारी ने बर्खास्तगी से बचने के लिए दिया इस्तीफा@KalrajMishra @shashimohan_s #LatestNews #RajasthanNews <a href="https://twitter.com/hashtag/RajasthanWithZee?src=hash&ref_src=twsrc%5…
खबर आ रही है कि राज्यभवन में राज्यपाल के सामने तथ्य रखने के बाद से सुधीर भंडारी का इस्तीफा हुआ.जिसको राज्यपाल ने स्वीकार भी कर लिया है.कहा जा रहा है कि डॉ सुधीर भंडारी ने बर्खास्तगी से बचने को इस्तीफा दिया है.राज्यपाल के मंजूरी के बाद अब जल्द नए कार्यवाहक वीसी की नियुक्ति होगी.
यह भी पढ़ें:मंदिर की जमीन पर सवाई मानसिंह म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा कब्जे का आरोपा,CCTV में वीडियो
यह भी पढ़ें:Rajasthan Crime: हैवानियत की हद पार! पत्नी से तलाक बाद बाप-बेटे को उतारा मौत के घाट, खुद की भी ली जान