Rajasthan: 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप, जानिए तुरंत कैसे पा सकेंगे योजनाओं का लाभ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1650254

Rajasthan: 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप, जानिए तुरंत कैसे पा सकेंगे योजनाओं का लाभ?

देश में बढ़ती महंगाई से राजस्थानवासियों को राहत दिलाने के लिए प्रदेश सरकार अब महंगाई राहत कैंप लगाने जा रही है. प्रदेश के हर पात्र व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ दिलाने के लिए 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे.

Rajasthan: 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप, जानिए तुरंत कैसे पा सकेंगे योजनाओं का लाभ?

Jaipur News: देश में बढ़ती महंगाई से प्रदेशवासियों को राहत दिलाने के लिए राजस्थान सरकार अब महंगाई राहत कैंप लगाने जा रही है. प्रदेश के हर पात्र व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ दिलाने के लिए 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में महंगाई राहत कैंप को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. मंत्रिपरिषद ने एक राय में कहा कि कैंप आमजन और वंचित वर्ग को महंगाई की मार से उभारने में मददगार साबित होंगे.

यह भी पढ़ें- Jaipur: अब बहुमंजिला भवनों को मिलेंगे PHED जल कनेक्शन, कच्ची बस्तियों का होगा सर्वे

 

बैठक में बताया गया कि संवेदनशील, जवाबदेह और पारदर्शी राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 30 जून तक प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड में 2-2 दिवसीय कैंप लगाए जाएंगे. इनमें पात्र लाभार्थियों को 10 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन के बाद मौके पर ही गारंटी कार्ड/संशोधित स्वीकृति आदेश आदि उपलब्ध कराए जाएंगे. योजनाओं का लाभ लेने के लिए कैंपों में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य गया है.

यह भी पढ़ें- 

11283 ग्राम पंचायतों और 7500 शहरी वार्डों में कैंप
प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान के प्रत्येक शिविर में महंगाई राहत कैंप के विशेष काउंटर लगाएं जाएंगे. गांवों के संग अभियान के तहत 11283 ग्राम पंचायतों और शहरों के संग अभियान के तहत 7500 वार्डों में वार्डवार शिविरों में कैंप लगेंगे. इनके अलावा 2000 स्थाई महंगाई राहत कैंप भी लगेंगे. ये कैंप जिला प्रशासन द्वारा सरकारी अस्पताल, गैस एजेंसी, बस स्टैंड, प्रमुख बाजार, शॉपिंग मॉल्स, रेलवे स्टेशन, जिला कलेक्ट्रेट, पंचायत समिति, नगरपालिका व अन्य सरकारी दफ्तरों या सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- दलित कोजाराम हत्याकांड मामले ने पकड़ी तूल, मोर्चरी के आगे धरने पर बैठा समुदाय

कैंप का मुख्य उद्देश्य
आमजन को उनके अधिकारों, जनहितैषी योजनाओं और उनकी पात्रता की सम्पूर्ण जानकारी देकर जागरूक करने के साथ उन्हें सशक्त बनाना मुख्य उद्देश्य है. इनकी विशेषता है कि किसी भी जिले का व्यक्ति अन्य जिलों के शिविरों में भी जनाधार के जरिए पंजीकरण करा सकता है.

10 जनकल्याणकारी योजनाएं, आमजन को मिलेगा संबल
1. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड योजना
2. मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह)
3. मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह)
4. मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
5. महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (25 अतिरिक्त दिवस तथा कथौड़ी, सहरिया व विशेष योग्यजन को 100 दिवस अतिरिक्त)
6. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (125 दिवस)
7. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (न्यूनतम 1000 रुपये पेंशन प्रतिमाह)
8. मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना
9. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (अब 25 लाख रुपये का बीमा)
10. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना (अब 10 लाख रुपये का बीमा)

यह भी पढ़ें- भरतपुर के नदबई में पुलिस पर फिर हुआ पथराव, हालात हुए तनावपूर्ण, जानें पूरा मामला

वेबसाइट और टोल फ्री नंबर पर सम्पूर्ण जानकारी (21 अप्रैल से)
mehngaairahatcamp.rajasthan.gov.in (21 अप्रैल से)
To.. Free Number 181 (21 अप्रैल से)

योजनाओं के लिए आवश्यक दस्तावेज
- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना- बिल पर अंकित नंबर/कनेक्शन नंबर.
- गैस सिलेंडर योजना- गैस कनेक्शन नंबर और एजेंसी का नाम.
- महात्मा गांधी नरेगा- जॉब कार्ड नंबर.
- अन्य सभी योजनाओं के लिए- जन आधार नंबर.

महंगाई राहत कैंप का समय
- 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक कैंप.
- 30 जून तक कभी भी रजिस्ट्रेशन संभव.
- सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लगेंगे कैंप.

Trending news