Rajasthan- राजस्थान के सीएम गहलोत के जरिए राज्य की जनता के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए चिरंजीवी स्वास्थ बीमा योजना की शुरूआत की हुई है. इस संजीवनी को लेकर सीएम गहलोत ने बेहतरीन कदम उठाया है. सीएम गहलोत ने हाल ही में बताया है कि जिस परिवार की सालाना आय आठ लाख रुपये से कम है . उसे तोहफा दिया है.
Trending Photos
Rajasthan- राजस्थान के सीएम गहलोत के जरिए राज्य की जनता के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए चिरंजीवी स्वास्थ बीमा योजना की शुरूआत की हुई है. जिसके जरिए प्रदेश के प्रत्येक परिवार के लिए संजीवनी की काम कर रही हैा. इस संजीवनी को लेकर सीएम गहलोत ने बेहतरीन कदम उठाया है. सीएम ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रीमियम को लेकर सहराहनीय कदम उठाया है.
बनेंगे नए चिकित्सा संस्थान
चलेगा अंगदान महा अभियानआज अंगदान महा अभियान के तहत ₹220 करोड़ की लागत से 148 व ₹551 करोड़ की लागत से 101 चिकित्सा संस्थानों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। साथ ही 10 चिरंजीवी, 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस व 25मोबाइल फ़ूड टेस्टिंग… pic.twitter.com/la8SGTSTxM
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 3, 2023
यह भी पढ़ें- Big Breaking- जयपुर - महापौर मुनेश गुर्जर के घर छापेमारी, 2 लाख की रिश्वत मांगने का है आरोप
सीएम गहलोत ने हाल ही में बताया है कि जिस परिवार की सालाना आय आठ लाख रुपये से कम है .उस परिवार को इस जीवन बीमा का प्रीमियम नहीं भरना होगा. इसी के साथ उन्होंने इस बीमा योजना में कवर होने वासे लोगों का दायरा बी बढ़ा दिया है. जिसमें सभी ई.डब्ल्यू.एस. (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) आएंगे. साथ ही इसकी पंजीकरण भी बिल्कुल फ्री होगा.
इसी के तहत कहा जाए तो सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति सहित सभी वर्गों के आठ लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों के लिए प्रीमियम राशि का भुगतान राज्य सरकार के जरिए किया जाएगा.इसके लिए राज्य सरकार ने इसके लिये 425 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में 771 करोड़ रुपये के 249 कार्यों का ऑनलाइन शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया. उन्होंने 10 चिरंजीवी जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस और 25 मोबाइल फूड टेस्टिंग एम्बुलेंस को भी हरी झंडी दिखाई.
यह भी पढ़ें- Rajasthan New Map: राजस्थान के 10 संभागों का नया नक्शा हुआ जारी, जानिए कौनसा जिला किस संभाग में गया