Rajasthan: राजस्थान में बढ़ेगी इंट्रा स्टेट एयर कनेक्टिविटी! किशनगढ़ एयरपोर्ट से बढ़ेंगी फ्लाइट्स
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1910698

Rajasthan: राजस्थान में बढ़ेगी इंट्रा स्टेट एयर कनेक्टिविटी! किशनगढ़ एयरपोर्ट से बढ़ेंगी फ्लाइट्स

Rajasthan News: राजस्थान से एक से दूसरे शहरों के बीच हवाई सेवाएं बढ़ेंगी. इसमें अजमेर के किशनगढ़ एयरपोर्ट से आगामी विंटर शेड्यूल में जोधपुर के लिए फ्लाइट शुरू होंगी. 

Rajasthan: राजस्थान में बढ़ेगी इंट्रा स्टेट एयर कनेक्टिविटी! किशनगढ़ एयरपोर्ट से बढ़ेंगी फ्लाइट्स

Rajasthan News: सर्दियों में पर्यटन सीजन शुरू हो रहा है तो ऐसे में प्रदेश में इंट्रा स्टेट एयर कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी यानी प्रदेश के एक से दूसरे शहरों के बीच हवाई सेवाएं बढ़ेंगी. हम बात कर रहे हैं 

अजमेर के किशनगढ़ एयरपोर्ट से आगामी विंटर शेड्यूल में जोधपुर के लिए फ्लाइट शुरू होगी. यह फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन संचालित होगी. अभी किशनगढ़ एयरपोर्ट से सूरत और नागपुर के लिए सीधी फ्लाइट चल रही हैं. ये दोनों फ्लाइट सप्ताह में पांच-पांच दिन संचालित हो रही हैं. 

यह भी पढ़ेंः Asian Games 2023: राजस्थान की इस छोरी ने 41 साल बाद घुड़सवारी में जीता गोल्ड

आगामी दिनों में विंटर शेड्यूल में किशनगढ़ से जोधपुर और पुणे के लिए भी फ्लाइट शुरू होंगी. किशनगढ़ एयरपोर्ट के निदेशक बीएल मीना ने बताया कि 29 अक्टूबर से किशनगढ़ से जोधपुर और पुणे के लिए फ्लाइट शुरू होंगी. दोनों शहरों की फ्लाइट सप्ताह में चार-चार दिन संचालित होंगी.

बता दें कि अभी इंट्रा स्टेट एयर कनेक्टिविटी के नाम पर केवल जयपुर से उदयपुर और जयपुर से जोधपुर के बीच ही हवाई सेवा उपलब्ध हैं. जयपुर के अलावा अन्य शहरों के मामले में यह पहली फ्लाइट होगी, जो कि किशनगढ़ और जोधपुर के बीच संचालित होगी. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में टिकट कटने के विरोध के पीछे क्या हो रहा कोई बड़ा 'खेला', जानें इस रिपोर्ट में

29 अक्टूबर से सप्ताह में चार दिन जोधपुर के लिए फ्लाइट होगी संचालित 
- किशनगढ़ से सोमवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को संचालित होगी. 
- किशनगढ़ से दोपहर 2:40 बजे होगी रवाना
- दोपहर 3:35 बजे फ्लाइट पहुंचेगी जोधपुर एयरपोर्ट
- वापसी में जोधपुर से शाम 4 बजे रवाना होगी फ्लाइट
- शाम 4:55 बजे पहुंचेगी किशनगढ़ एयरपोर्ट

किशनगढ़ से पुणे के लिए भी सप्ताह में 4 दिन चलेगी फ्लाइट
- पुणे से सुबह 8:15 बजे फ्लाइट होगी रवाना, 10 बजे पहुंचेगी किशनगढ़. 
- किशनगढ़ से शाम 7:15 बजे पुणे जाएगी फ्लाइट
- रात 9 बजे फ्लाइट पहुंचेगी पुणे एयरपोर्ट

Trending news