पिछले 24 घंटों में कोटा, जयपुर, टोंक, झालावाड़, बूंदी, अलवर, करौली, भरतपुर और चूरु जिलों में कहीं भारी बारिश तो कहीं अति भारी बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश लाडपुरा, कोटा में 130 MM जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीदासर, चूरू में 77 MM दर्ज की गई है.
Trending Photos
Jaipur: प्रदेश में बीते 24 घंटों से झमाझम बारिश का दौर जारी है. इस दौरान प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में जहां भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई तो वहीं, प्रदेश के करीब करीब सभी जिलों में मानसून की बारिश ने लोगों को जमकर भिगोया है.
पिछले 24 घंटों में कोटा, जयपुर, टोंक, झालावाड़, बूंदी, अलवर, करौली, भरतपुर और चूरु जिलों में कहीं भारी बारिश तो कहीं अति भारी बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश लाडपुरा, कोटा में 130 MM जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीदासर, चूरू में 77 MM दर्ज की गई है.
यह भी पढे़ं- REET 2022: जयपुर में 23-24 को परीक्षार्थियों-प्रशासन की परीक्षा, अभय कमांड सेंटर से होगी निगरानी
प्रदेश में मानसून की झमाझम बारिश का दौर जारी
करीब आधा दर्जन जिलों में बीते 24 घंटों में अति भारी बारिश दर्ज
इस दौरान कोटा में सबसे ज्यादा 109 MM बारिश की गई दर्ज
तो वहीं राजधानी जयपुर में भी 89.2 एमएम बारिश की गई दर्ज
अंता बांरा 60 MM, अलवर ग्रामीण 60 MM, बूंदी 55मम
वनस्थली 81 MM, टोंक 33.5 MM, श्रीगंगानगर 32.6 MM बारिश दर्ज
आज भी प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
लोगों को गर्मी से मिली राहत
मानसून की झमाझम बारिश के चलते लोगों को गर्मी और उमस से अब राहत मिलने लगी है. बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. इस दौरान दिन और रात के तापमान में करीब 1 से लेकर 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. प्रदेश के सभी जिलों में जहां दिन का तापमान 34 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया तो वहीं प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात का तापमान भी 26 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.
प्रदेश में झमाझम बारिश के चलते गर्मी से मिली राहत
बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज
इस दौरान करीब 1 से 3 डिग्री तक गिरा दिन और रात का तापमान
प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान 34 डिग्री से नीचे दर्ज
तो वहीं प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात का तापमान पहुंचा 26 डिग्री से नीचे
बीते दिन 36.5 डिग्री के साथ बूंदी में रहा सबसे गर्म दिन
27.9 डिग्री के साथ बाड़मेर में सबसे गर्म रात की गई दर्ज
आने वाले दिनों में मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकतर भागों में अगले चार-पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने और मानसून के सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है. साथ ही आज मानसून ट्रफ लाइन राज्य के दक्षिणी भागों से गुजर रही है. इससे अजमेर, उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के जिलों में बारिश में बढ़ोतरी होगी तथा कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.
यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: प्रशासन की सख्ती, काटी गई महिलाओं के कपड़ों पर लगी बटन, उतरवाए मंगलसूत्र
ह भी पढे़ं- उर्फी जावेद से भी 4 कदम आगे निकले रणवीर सिंह, नंगे बदन फोटोशूट करवाकर इंटरनेट पर मचा दी 'खलबली'
यह भी पढे़ं- पैसा, नौकरी और परिवार की सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर, हर रोज अपनाएं ये आसान से उपाय