Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को इसमें अवैध टोल वसूली बंद करने, पुलिस कर्मियों को सुविधा देने, किसानों को फसल बीमा देने की पुरजोर तरीके से मांग उठाई गई. मुंडावर विधायक ललित यादव ने अपने क्षेत्र में नियमों के विरुद्ध हो रही टोल वसूली पर कहा कि 35 किलोमीटर के दायरे में चार-चार टोल लगाकर अवैध वसूली हो रही है.
Trending Photos
Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को इसमें अवैध टोल वसूली बंद करने, पुलिस कर्मियों को सुविधा देने, किसानों को फसल बीमा देने की पुरजोर तरीके से मांग उठाई गई. विधायकों ने सदन में अपनी मांग के जरिए सरकार में विभिन्न मुद्दे उठाए. विधानसभा में शून्यकाल में विधायकों ध्यानाकर्षण, शून्यकाल व पर्ची के माध्यम से कई मुद्दे उठाए.
मुंडावर विधायक ललित यादव ने अपने क्षेत्र में नियमों के विरुद्ध हो रही टोल वसूली का मामला उठाया. कहा कि 35 किलोमीटर के दायरे में चार-चार टोल लगाकर अवैध वसूली हो रही है. जबकि केंद्रीय परिवहन मंत्री ने खुद कहा है कि टोल से साठ किलोमीटर की दूरी में रहने वालों से वसूली नहीं होगी. फिर भी यह वूसली जारी है. हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने पुलिस कर्मियों के लिए सरकार से सुविधाएं जारी करने पर अपनी बात रखी.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के सवाल पूछने पर भड़के स्पीकर ओम बिरला, सदन में मचा हड़कंप
बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि हार्ड ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को अन्य कर्मियों के अनुरूप ही सुवधिाएं नहीं मिल रही हैं. इनको न तो साप्ताहिक अवकाश मिल रहा है ना ही अन्य अवकाश मिलता है. 24 घंटे ड्यूटी देनी पड़ रही है. सरकार को चाहिए कि इनके कार्य अवधि के घंटे तय कर साप्ताहिक अवकाश दें. साथ ही जिस तरह से फौजियों को सुविधाएं मिलती हैं पुलिस को भी मिले.
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने बाड़मेर जिले में मल्टी नेशनल कंपनियों के कार्यस्थल पर होने वाले हादसों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि रिफाइनरी में एक मजदूर की मौत हो गई, लेकिन वहां के इंतजामों को लेकर कोई बात नहीं होती है. मेरी सरकार से मांग है कि ऐसी घटनाओं की जांच की जाए. मृतकों के परिवार को संबल देने के लिए योजना बने.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर टीकाराम जूली ने उठाया सवाल
नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि विकास यादव 21 साल का राजस्थान विश्वविद्यालय में फिजिक्स एमएससी का छात्र था. वह स्विमिंग पुल में तैराकी के लिए गया. उस पुल पर कोई जिम्मेदार नहीं था. कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे. सीसीटीवी भी बंद था. छात्र इकलौता सहारा था. सरकार को इस मामले की जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें. शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा ने अवैध खनन का मामला उठाया.
विधायक अमित चांचण ने राज्य में फसल बीमा योजना के तहत किसानों के बकाया क्लेम का भुगतान अटकने का मामला उठाया. विधायक ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र नौहर में ही 250 करोड़ के क्लेम किसानों के बाकया हैं. ऐसे ही हालात राज्य के कई जिलों में हैं, लेकिन बीमा कंपनियां किसानों से मोटा प्रीमियम वसूलने के बाद भी क्लेम नहीं दिया जा राह है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: विधानसभा प्रश्नकाल में खेतड़ी विधायक धर्मपाल ने लगाया था सवाल
पटवारियों की रिपोर्ट पर आक्षेप लगाकर क्लेम रोका जा रहा है. अधिसूचना कॉपरेट हाउस की मांग की जगह पुरानी अधिसूचना से काम होना चाहिए. सरकार को इसमें हस्तक्षेप कर क्लेम दिलवाएं. इसी तरह से अर्जुनलाल जीनगर ने भी अपने क्षेत्र किसानों के क्लेम नहीं मिलने पर अपनी बात रखी.
फलौदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ने अपने क्षेत्र के बंद पड़े 120 ट्यूबवैल का मामला उठाया. विधायक ने कहा कि इसके चलते इतने ही गांवों में जलापूर्ति बाधित हो रही है. मैंने गत सरकार के मंत्री से निवेदन किया था, लेकिन काम नहीं हुआ. अभी कुछ ट्यूबवेल ठीक हुए हैं, लेकिन सभी ठीक करने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: वाल्मीकि समाज की झाड़ू डाउन हड़ताल से सफाई व्यवस्था हुई डाउन
विधायक ने कहा कि गत सरकार के समय जल जीवन मिशन के तहत अभी तक 40 प्रतिशत ढाणियां वंचित हैं. वहां जो अनियमितताएं हुई हैं उनकेा सुधारा जाए. अन्यथा गत सरकार के काल में हुए काम हमारे लिए गले की हड्डी बन जाएगा. खंडार विधायक जितेंद्र कुमार गोठवाल ने अपने क्षेत्र में बिजली के नए फिडर के काम नहीं होने का मामला उठाया. साथ ही ऐसी कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड कर कार्रवाई करें.