Rajasthan SI 2020: भ्रष्टाचार और नकल के मामलों में छात्रों ने तेज की भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan991480

Rajasthan SI 2020: भ्रष्टाचार और नकल के मामलों में छात्रों ने तेज की भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग

13 से 15 सितंबर तक आयोजित हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा (Rajasthan SI Exam) में हुए भ्रष्टाचार और नकल के मामलों के बाद भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग की जा रही है.

Rajasthan SI 2020: भ्रष्टाचार और नकल के मामलों में छात्रों ने तेज की भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग

Jaipur: पिछले दिनों 13 से 15 सितंबर तक आयोजित हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा (Rajasthan SI Exam) में हुए भ्रष्टाचार और नकल के मामलों की एसओजी से जांच की मांग की जा रही है. इसी बीच एक बार फिर से परीक्षार्थियों ने पेपर को रद्द करने की मांग तेज कर दी है.

बता दें कि भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आज फिर से प्रदेशभर के बेरोजगारों ने जयपुर में डेरा डाला, राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर बड़ी संख्या में बेरोजगारों ने एकत्रित होकर भर्ती परीक्षा को रद्द करने, नकल और फर्जीवाड़े में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें-RPSC 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा आज से शुरू, पहले दिन अभ्यर्थियों को उठानी पड़ी ये परेशानियां.

इसके साथ ही एसआई भर्ती परीक्षा को एक ही दिन में आयोजित करवाने की मांग रखी है. इस दौरान प्रदेशभर से जुटे अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश भी देखने को मिला. उन्होंने आरोप लगाते हुआ कहा कि 'पिछले 2- 3 साल से इस प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में अपना घर अपना परिवार सब छोड़कर जुटे हुए थे, लेकिन परीक्षा से ठीक पहले पेपर आउट होता है और उन लोगों तक पहुंच जाता है जिन्होंने कभी तैयारी नहीं की. महज 2 घंटे की पढ़ाई के बाद ही ऐसे लोग सेलेक्ट हो जाते हैं. इसलिए सरकार को चाहिए कि वह बेरोजगार सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके साथ अन्याय ना हो और ऐसे दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए जिससे आने वाले समय में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सकें.'

यह भी पढ़ें-राजस्थान में मेघ गर्जन के साथ झमाझम बरसेंगे बादल, जानें 24 घंटों में बारिश का हाल.

इससे पहले 20 सितंबर को भी छात्रों ने जयपुर में धरना दिया था.  

Trending news