राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हो गई सब्जियों की चोरी, CCTV कैमरे में सब हो रहा कैद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1773715

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हो गई सब्जियों की चोरी, CCTV कैमरे में सब हो रहा कैद

Rajasthan: राजस्थान में सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं. टमाटर, आलू, प्याज, धनिया अदरक सबके दाम आसमान छू रहे हैं, अभी राजस्थान में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं, उससे पहले सब्जियों के दाम परेशानी खड़ी कर रहे हैं.

 

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हो गई सब्जियों की चोरी, CCTV कैमरे में सब हो रहा कैद

Rajasthan: राजस्थान में सब्जियों के भाव तेज होने से थाली से सब्जियां गायब हो रही हैं,सब्जियों की चोरी होने की घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई.राजधानी जयपुर की सबसे बडी मुहाना सब्जी मंडी में टमाटर की चोरी करने की वारदात सामने आई.

 टमाटर के कैरेट चोरी

देर रात मुहाना मंडी में चोर टमाटर के कैरेट चोरी कर ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए.दिन प्रतिदिन महंगी होती सब्जियों को लेकर अब चोर मंडी से सब्जियां भी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. टमाटर खुदरा बाजार में 160 से 180 रू के भाव में बिकने के कारण चोर अब टमाटर की चोरी में हाथ साफ कर रहे है.

सीसीटीवी CCTV कैमरे में कैद 

टमाटर के अलावा अन्य सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं. टमाटर सलाद से लेकर सब्जी ओर अन्य में काम आने से चोर टमाटर की चोरी कर रहे.मुहाना सब्जी मंडी के अध्यक्ष राहुल तवंर ने बताया कि मंडी में दुकान नम्बर— C—60 हमीद भाई क़ुरैशी की फर्म से टमाटर के कैरेट कम होने की बात सामने आई तो सीसीटीवी कैमरे में देखा गया तो चोरो ने 6 कैरेट टमाटर के चोरी कर ले जाते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए.संबंधित थाना पुलिस को मंडी में भी गश्त करने की मांग की गई. मुहाना मंडी में चोरी की वारदात होने से पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान खडे हो रहे है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan weather news: राजस्थान में बारिश का दौर, झुंझुनू की बदली फिजां, झालावाड़ में बिजली से 5 झुलसे

 

Trending news