Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आसमानी आफत! इन 30 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, 19 के दिन कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आसमानी आफत! इन 30 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

Rajasthan Weather Update: आज बंगाल की खाड़ी व दक्षिणी उड़ीसा तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. मानसून ट्रफ लाइन आज जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है. एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 19 जुलाई के आसपास बनने की संभावना है, जिसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर आगामी 4 से 5 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.  

बारिश की गतिविधियों में होगी बढ़ोतरी
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. 17-18 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है. 

Trending Now

18 जुलाई भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 17 से 19 जुलाई के दौरान जोधपुर व बीकानेर संभाग के अनेक स्थानों पर बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा 18 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, 18 जुलाई के दिन कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, टोंक, बारां, जयपुर, नागौर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, दौसा, बाड़मेर, सिरोही, जालौर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, नागौर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जोधपुर, पाली, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 

Trending news