Rajasthan Weather Update : राजस्थान में बीते 48 घंटों से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में जमकर बारिश दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही बीते दिन करीब दो दर्जन अच्छी बारिश दर्ज की गई है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update : राजस्थान में इस साल मानसून ने चाहे 8 दिनों की देरी के साथ प्रदेश में दस्तक दी हो, लेकिन इस साल जो बारिश हो रही है, उसने सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जुलाई के महीने में जहां बारिश का 66 सालों का रिकॉर्ड टूटा, तो वहीं अब अगस्त के महीने में दूसरे दौर की बारिश के बाद तीसरे दौर की बारिश भी जमकर बरस रही है. बीते 48 घंटों से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में जमकर बारिश दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही बीते दिन करीब दो दर्जन अच्छी बारिश दर्ज की गई है.
प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर बीते 24 घंटों से करीब करीब सभी जिलों में जारी है. 76 एमएम के साथ चित्तौड़गढ़ में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गयी है. अजमेर में 48.1 एमएम,भीलवाड़ा में 46 एमएम,वनस्थली में 23.4 एमएम, जयपुर में 10.7 एमएम, कोटा में 43 एमएम, बूंदी में 66 एमएम, डबोक में 28.6 एमएम, पाली में 17 एमएम, जोधपुर में 14.1 एमएम, फलोदी में 13.8 एमएम, टोंक में 49 एमएम, अंता बारां में 36.2 एमएम, जालोर में 12.5 एमएम, सिरोही में 38.5 एमएम और बांसवाड़ा में में 35.5 एमएम बारिश दर्ज की गयी है.
प्रदेश के करीब दो दर्जन जिलों में जहां झमाझम बारिश का दौर जारी है, तो वहीं प्रदेश के 16 स्थानों पर 102 एमएम से 289 एमएम तक बारिश दर्ज की गई. इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ के डग में 289 एमएम दर्ज की गई है. डग झालावाड़ में 289 एमएम,अरनोद प्रतापगढ़ में 258 एमएम, झालावाड़ के पिड़ावा 234 एमएम, बकानी में 227 एमएम, पचपेड़ा में 174 एमएम, गंगधार में 166 एमएम, अकलेरा में 161 एमएम, असनावर में 150 एमएम, झालरापाटन में 129 एमएम, मनोहर थाना में 111 एमएम, भीलवाड़ा के झालरापाटन में 129 एमएम और अजमेर के केकड़ी में 106 एमएम बारिश दर्ज हुई है.
इसके साथ ही अधिकतर स्थानों पर 50 से 100 एमएम तक बारिश दर्ज की गयी है. बारिश के चलते अब तापमान में भी गिरावट दर्ज होने लगी है. बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है, तो वहीं बीते 48 घंटों में करीब 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है. करीब एक दर्जन जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है.
प्रदेश में मानसून की झमाझम बारिश के चलते बीते दो दिनों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. बीते दो दिनों में करीब 2 से 5 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया है. अधिकतर जिलों में रात का तापमान 25 डिग्री से नीचे पहुंचा है तो वहीं करीब एक दर्जन जिलों में दिन का पारा 30 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के ऊपर सक्रिय हुआ सिस्टम अब राजस्थान के बाड़मेर से होते हुए कोटा संभाग और उदयपुर संभाग तक पहुंच चुका है. इसके साथ ही आज कोटा संभाग और उदयपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी है, तो वहीं जोधपुर संभाग में भी भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें : माही बांध में पानी की आवक जारी, 16 गेट बांध के खुले, प्रशासन ने अलर्ट किया जारी
ये भी पढ़ें : टोंक में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, घरों में भरा पानी, सड़कें बनी दरिया
जयपुर की खबरों के लिये यहां क्लिक करें