रामलाल शर्मा ने रीट परीक्षा परिणाम में भी धांधली होने के आरोप लगाए हैं
Trending Photos
Chomu: प्रदेश में रीट परीक्षा (REET Exam 2021) में हुई कथित धांधली को लेकर बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं. रामलाल शर्मा ने कहा राजस्थान (Rajasthan News) के अलावा उत्तर प्रदेश में भी शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें- विधायक दानिश अबरार के बदले सुर, सांसद किरोड़ी लाल मीणा के लिए कही ये बात
दोनों ही जगह पेपर लीक हुए. उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने तत्काल प्रभाव से यूपी टेट परीक्षा को निरस्त कर दिया. साथ ही गड़बड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की गई. इतना ही नहीं जिन लोगों ने गड़बड़ी की, उनकी संपत्ति से राजस्व हानि की भरपाई करने के आदेश दिए गए, लेकिन राजस्थान में रीट परीक्षा (REET Exam) को निरस्त नहीं किया गया. जबकि राजस्थान में एसओजी (SOG) ने रीट परीक्षा की धांधली को मान भी लिया. आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया, लेकिन फिर भी सरकार ने परीक्षा को निरस्त नहीं किया.
यह भी पढ़ें- शादी के चंद घटों बाद भोपालगढ़ किले पर चढ़ा युवक, फोन करके बोला मरने के लिए आ गया हूं
सरकार ने अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए रीट परीक्षा का परिणाम (REET Exam Result) भी जारी कर दिया. रामलाल शर्मा ने रीट परीक्षा परिणाम में भी धांधली होने के आरोप लगाए हैं. रामलाल शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर यूपी टेट परीक्षा निरस्त हो सकती है तो राजस्थान की सरकार रीट परीक्षा को निरस्त क्यों नहीं कर रही.