Rajasthan में जल्द आयोजित होंगे ग्रामीण खेल, 15 से 20 लाख खिलाड़ी खेलों में लेंगे हिस्सा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan956788

Rajasthan में जल्द आयोजित होंगे ग्रामीण खेल, 15 से 20 लाख खिलाड़ी खेलों में लेंगे हिस्सा

कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने सत्ता में आने के साथ ही प्रदेश में खेलों के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दिखाई और बीते ढाई साल के कार्यों की बात की जाए तो प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. 

खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा, खेलों के विकास को लेकर मुख्यमंत्री का एक ही विजन

Jaipur : कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने सत्ता में आने के साथ ही प्रदेश में खेलों के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दिखाई और बीते ढाई साल के कार्यों की बात की जाए तो प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में पहली बार राज्य खेलों का भव्य आयोजन करवाया गया. वहीं, अब खेल विभाग की ओर से ग्रामीण खेलों (Rajasthan Rural sports) की तैयारी की जा रही है और संभावना जताई जा रही है कि 14 नवम्बर में ग्रामीण खेलों का आयोजन करवाया जा सकता है. प्रदेश सरकार की ओर से ग्रामीण खेलों (Rajasthan Rural games) के लिए बजट में 30 करोड़ रुपये की घोषणा भी की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें : राजस्थान में मेघ मल्हार, कई जिलों में एक बार फिर अति भारी बारिश की चेतावनी

ग्रामीण खेलों की तैयारी में जुटा खेल विभाग अब ग्रामीण खेलों का जल्द पूरा करवाने की कोशिशों में लगा हुआ है. खेल मंत्री अशोक चांदना (Ashok Chandna) ने ग्रामीण खेलों को लेकर आज प्रदेश के सभी जिला खेल अधिकारियों की एक मीटिंग लेकर खेलों की रुपरेखा तैयार की. खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि "14 नवम्बर में ग्रामीण खेलों को करवाने की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. हर पंचायत स्तर पर होने वाले इन खेलों में करीब 15 से 20 लाख से ज्यादा खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की संभावना है. खेलों (Rural sport in Rajasthan) को लेकर खेल विभाग की ओर से एक एप तैयार किया जाएगा, जिसके माध्यम से पंचायत स्तर पर ही एंट्री ली जाएगी. इसके साथ ही खेलों को उन्हीं पंचायत स्तर पर आयोजित करवाया जाएगा. पंचायत,ब्लॉक,जिला और राज्य स्तर पर इन खेलों का आयोजन होगा और अलग-अलग कैटेगरी में विजेता खिलाड़ियों और टीमों को पुरस्कृत भी किया जाएगा."

पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों को लेकर खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि "ग्रामीण खेलों में शामिल खेलों में ज्यादा आधुनिकता की आवश्यकता नहीं है. ऐसे में पंचायत स्तर पर इन खेलों का आयोजन करवाया जाएगा. पंचायत स्तर पर विजेताओं को किट दी जाएगी. वहीं, जिला और राज्य स्तर पर विजेता टीमों और खिलाड़ियों के लिए खेल विभाग की ओर से मैदान विकसित किए जाएंगे."

प्रदेश में खेलों के विकास को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने फिट राजस्थान हिट राजस्थान का नारा दिया और इसी नारे को साकार करते हुए खेल विभाग की ओर से आए दिन नई कवायद की जा रही है. ग्रामीण खेल भी इसी का एक बड़ा हिस्सा है. देश में पहली बार किसी राज्य में इतने बड़े स्तर पर ग्रामीण खेलों का आयोजन होने जा रहा है और आने वाले समय में इन खेलों के माध्यम से देश को कई प्रतिभावान खिलाड़ी भी मिलने की पूरी उम्मीद है.

यह भी पढ़ेंः Jaipur में 40 साल बाद बाढ़ की स्थिति, पानी में डूबे एक मंजिला मकान, देखिये तस्वीरें

Trending news