प्रदेश में बालिकाओं और महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों को लेकर अब राजस्थान (Rajasthan police) पुलिस मुख्यालय हरकत में आया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रदेश के सभी पुलिस थानों में 'सुरक्षा सखी' समूह (Suraksha Sakhi Group) का गठन करने के आदेश जारी किए गए हैं.
Trending Photos
Jaipur: प्रदेश में बालिकाओं और महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों को लेकर अब राजस्थान (Rajasthan police) पुलिस मुख्यालय हरकत में आया है. पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) की ओर से प्रदेश के सभी पुलिस थानों में 'सुरक्षा सखी' समूह (Suraksha Sakhi Group) का गठन करने के आदेश जारी किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- Video: ऑनलाइन गेम में कर्जदार बने पोते की हैवानगी, बूढ़ी दादी का सिर दीवार में भिड़ाकर मार डाला
पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) के आदेशों के बाद सभी जिलों में पुलिस 'सुरक्षा सखी' (Suraksha Sakhi) समूह का गठन कर बैठक करने में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें- RCA के आएंगे अच्छे दिन, कॉल्विन शील्ड के जरिए Cricket में नई जान लौटने की उम्मीद
प्रदेश में बालिकाओं और महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों के चलते पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा (Safety of women and girl child) को लेकर अनूठा कदम उठाया है. महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा, उन्हें अधिकारों और कानून के प्रति जागरूक करने के साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस ने एक सेतु तैयार किया है. इस सेतु को 'सुरक्षा सखी' (Suraksha Sakhi) का नाम दिया गया है. अबतक प्रदेश के 691 पुलिस थानों में महिला सुरक्षा समूहों की 921 बैठकें आयोजित की गई है. सभी पुलिस थानों में पुलिस से संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से 'सुरक्षा सखी' समूह का गठन किया जा रहा है.
एक दर्जन से अधिक पुलिस थानों में 'सुरक्षा सखी' समूहों का गठन
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट (Jaipur Police Commissionerate) के चारों जिलों में करीब 50 पुलिस थानों में 'सुरक्षा सखी' (Suraksha sakhi) समूहों का गठन किया गया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख (Paris Deshmukh) ने बताया कि नॉर्थ जिले में भी करीब एक दर्जन से अधिक पुलिस थानों में 'सुरक्षा सखी' समूहों का गठन किया गया है. प्रत्येक थाना क्षेत्र में महिलाओं और नाबालिग बच्चियों से संबंधित समस्या या उनसे जुड़े अपराधों की रोकथाम पर सकारात्मक संवाद स्थापित करने के लिए 'सुरक्षा सखी' का गठन किया जा रहा है. अब तक करीब 150 महिला सुरक्षा सखियों को चिन्हित किया गया है, जो पुलिस और महिलाओं के बीच संवाद सेतु के रूप में काम कर रही है. जिन्हें वाट्सएप ग्रुप से जोड़कर पुलिस की तमाम सूचनाओं और जागरूकता संदेशों को उन तक पहुंचाया जा रहा है.
महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के साथ ही उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राजस्थान पुलिस की 'सुरक्षा सखी' योजना पर काम जारी है. पुलिस और महिलाओं के बीच संवाद सेतु स्थापित करने के लिए प्रदेश में बड़े पैमाने पर महिलाओं को महिला सुरक्षा सखी बना उनकी बैठक ली जा रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि महिला सुरक्षा (women safety) की दिशा में राजस्थान पुलिस की सुरक्षा सखी योजना (Suraksha Sakhi Scheme) अहम कड़ी साबित होगी.