राजस्थान की अवनी लेखरा ने पैरा ओलंपिक (Avani Lekhara Paralympics) के इतिहास में वह कारनामा कर दिया है जो आज तक कोई नहीं कर पाया है.
Trending Photos
Jaipur : राजस्थान की अवनी लेखरा ने पैरा ओलंपिक (Avani Lekhara Paralympics) के इतिहास में वह कारनामा कर दिया है जो आज तक कोई नहीं कर पाया है. अवनी लेखरा ने आज 50 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक पर निशाना साधते हुए एक पैरा ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई है. 30 अगस्त को 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीतकर अवनी (Avani Lekhara) ने पैरा ओलंपिक में पहली महिला गोल्ड मेडलिस्ट का खिताब हासिल किया. वहीं, महज 3 दिन के बाद ही अवनी ने 50 मीटर एयर राइफल इवेंट (R8 women's 50m rifle 3P SH1 event) में कांस्य पदक जीतकर इतिहास बना दिया है.
यह भी पढे़ं- REET Exam 2021: 26 सितंबर को होगी परीक्षा, जानें कब जारी होगा Admit Card
10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अवनी (Para-shooter Avani Lekhara) से पदकों की उम्मीद बहुत ज्यादा बढ़ गई थी और आज 50 मीटर एयर राइफल में शुरुआत से ही अवनी में शानदार प्रदर्शन दिखाया. पहले क्वालीफाइंग राउंड में दूसरा स्थान प्राप्त कर फाइनल में जगह बनाई. वहीं, फाइनल में शुरुआत में कमजोर प्रदर्शन के चलते अवनी छठे स्थान पर पहुंच गई, लेकिन इसके बाद अवनी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. अंतिम शॉट से पहलेअवनि चौथे नंबर पर पहुंच गई थी, और अंतिम शॉट में अवनी ने 10.5 का स्कोर किया. 445.9 स्कोर के साथ अवनी ने कांस्य पदक (Avani Lekhara wins bronze medal) जीता.
अवनी की जीत के साथ एक बार फिर से देश में जश्न का माहौल देखने को मिला. राजधानी जयपुर में अवनी के दादा-दादी और परिवार के अन्य सदस्यों ने जीत का जश्न जमकर बनाया. अवनी के परिजनों ने बताया कि गोल्ड जीतने के बाद अवनी पर थोड़ा दबाव ज्यादा बढ़ गया था. क्वालीफाइंग राउंड में अवनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया, लेकिन फाइनल में प्रदर्शन थोड़ा से बिगड़ गया. ओलंपिक में मेडल मेडल होता है और अवनी ने 2 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.
यह भी पढ़ें- REET 2021 की Exam Date जारी, जाने परीक्षा से जुड़ी सबसे अहम बातें