Trending Quiz : कलावा हाथ पर कितने दिनों तक रखना चाहिए?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2369709

Trending Quiz : कलावा हाथ पर कितने दिनों तक रखना चाहिए?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के प्रश्नों के माध्यम से हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछेंगें, जो शायद आपके जहन में तो आए होंगे, लेकिन शायद आपको उनके जवाब पता ना हों. तो चलिए देखते हैं, कि आप हमारे सवालों के बारे में कितना जानते हैं.

 

For how many days should Kalava be kept on hand

General Knowledge Trending Quiz : आज के दौर में ट्रेंडिंग क्विज एक ऐसी प्रणाली है, जिसके माध्यम से बच्चों से लेकर युवा भी अपनी जिज्ञासाओं को मिटाकर ज्ञान बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जो आपको लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. इस दौरान हम आपको सवालों के जवाब भी बताएंगे.

सवाल 1 - दुनिया में सबसे ज्यादा डॉक्टर किस देश में हैं?
जवाब 1 - दुनिया में सबसे ज्यादा डॉक्टर भारत में हैं.

सवाल 2 - धरती गोल है इसके बारे में सबसे पहले किसने कहा था ?
जवाब 2 - धरती गोल है इसके बारे में सबसे पहले अरस्तु ने कहा था.

सवाल 3 - समुद्र का राजा किसे माना जाता है ?
जवाब 3 - मगरमच्छ को समुद्र का राजा माना जाता है.

सवाल 4 - किस मुगल शासक को दो बार दफनाया गया था ?
जवाब 4 - बाबर ही वो मुगल शासक था जिसे दो बार दफनाया गया था.

सवाल 5 - दुनिया में एक शक्ल के कितने लोग होते हैं ?
जवाब 5 - ऐसा माना जाता है कि दुनिया में एक जैसी शक्ल के 7 लोगो होते हैं, लेकिन इस चीज का कोई प्रमाण नहीं है कि एक शक्ल के कितने लोग हैं.

सवाल 6 - ताजमहल की ऊंचाई कितनी है ?
जवाब 6 - ताजमहल की ऊंचाई 73 मीटर है.

सवाल 7 - कलावा हाथ पर कितने दिनों तक रखना चाहिए?
जवाब 7 - शास्त्रों के अनुसार, कलावा हाथ में केवल 21 दिनों के लिए ही बांधना चाहिए, क्योंकि आमतौर पर इतने दिनों के बाद कलावे का रंग फीका पड़ने लगता है. यह माना जाता है कि फीके रंग का कलावा पहनना उचित नहीं होता.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news