Trending Quiz : हमारे शरीर में कितना आयरन होता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2347865

Trending Quiz : हमारे शरीर में कितना आयरन होता है?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर खूब धूम मचा रखी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार में क्विज अहम भूमिका निभा रहा है. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल करने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

How much iron is there in our body

General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी प्रणाली है, जिसे अब स्कूलों और कॉलेजों में एक खेल के रूप में अपनाया जाने लगा है. इसके अनोखे सवाल लोगों को बहुत पसंद आते हैं. वर्तमान में इंटरनेट पर क्विज के सवालों और उनके उत्तरों की काफी खोज की जा रही है. यदि आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके उत्तर प्रस्तुत कर रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं.

सवाल 1- भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है?
जवाब 1- टिहरी डैम.

सवाल 2 - नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनने से पहले किस राज्य के मुख्यमंत्री थे?
जवाब 2 - बता दें, कि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री थे.

सवाल 3- कलयुग में भगवान विष्णु किस रूप में अवतार लेंगे?
जवाब 3- भगवान विष्णु कलयुग में कल्कि रूप में अवतार लेंगे.

सवाल 4- घोर कलयुग के बाद क्या होगा?
जवाब 4- इसके बाद दोबारा से सत्ययुग का उदय होगा.

सवाल 5- कलयुग खत्म होने में अभी कितने साल बचे हैं?
जवाब 5- अभी कलयुग के 5125 साल पूरे हुए हैं. ऐसे में 432,000 साल के कलयुग में से फिलहाल 4,26,875 साल शेष रह गए हैं.

सवाल 6- बाबर ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया था?
जवाब 6- बाबर ने भारत पर पांच बार आक्रमण किया था.

सवाल 7 - हमारे शरीर में कितना आयरन (Iron) होता है?
जवाब 7 - हमारे शरीर में इतना आयरन होता है कि उससे करीब 1 इंच लंबी कील बनाई जा सकती है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news