Trending Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे, क्योंकि आप ज्यादा से ज्यादा सवालों के जवाब दे पाएंगे.
Trending Photos
General Knowledge Trending Quiz : करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
सवाल 1 - भारत की सबसे शुद्ध नदी कौन है?
जवाब 1 - भारत की सबसे शुद्ध नदी मेघालय की उमनगोत नदी को माना जाता है.
सवाल 2 - जब लक्ष्मण ने भोग-विलास में लिप्त सुग्रीव की भर्त्सना की, तब किसने सुग्रीव को श्रीराम को दिये गए वचन का स्मरण कराया?
जवाब 2 - बता दें कि जब लक्ष्मण ने भोग-विलास में लिप्त सुग्रीव की भर्त्सना की, तब सुग्रीव को 'प्लक्ष और प्रभाव' ने श्रीराम को दिये गए वचन का स्मरण कराया.
सवाल 3 - आखिर महर्षि वाल्मीकि का आश्रम किस नदी के तट पर स्थित था?
जवाब 3 - दरअसल, महर्षि वाल्मीकि का आश्रम तमसा नदी के तट पर स्थित था.
सवाल 4 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर किसे ब्रह्महत्या का पाप लगा था?
जवाब 4 - बता दें कि श्रीराम को ही ब्रह्महत्या का पाप लगा था, क्योंकि उन्होंने रावण का वध किया था.
सवाल 5 - बताएं आखिर, भगवान श्रीराम कितने दिनों तक लंका में रहे थे?
जवाब 5 - दरअसल, भगवान श्रीराम 111 दिनों तक लंका में रहे थे.
सवाल 6 - बताएं आखिर 'वाल्मीकि रामायण' के अनुसार किस माह श्रीराम और लक्ष्मण पंपा सरोवर पहुंचे थे?
जवाब 6 - दरअसल, वाल्मीकि रामायण के अनुसार श्रीराम और लक्ष्मण चैत्र माह में पंपा सरोवर पहुंचे थे.
सवाल 7 - आखिर, प्रयागराज के संगम में कितनी नदियां मिलती हैं?
जवाब 7 - प्रयागराज के संगम में गंगा, यमुना और सरस्वती नदी आपस में मिलती हैं.
Disclaimer-
'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.