Trending Quiz : स्कूल बसों का रंग हमेशा पीला ही क्यों होता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2389274

Trending Quiz : स्कूल बसों का रंग हमेशा पीला ही क्यों होता है?

Trending Quiz : जीके सवालों का कोई दायरा नहीं होता है ये एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमें कहीं से भी कोई भी सवाल पूछा जा सकता है.

 

why the color of school buses always yellow

General Knowledge Trending Quiz : आप किसी भी कंपटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो जानते होंगे कि भारत के सभी कंप्टीटिव एग्जाम्स में जीके के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के पॉइंट से सामान्य ज्ञान एक जरूरी विषय है, तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को चेक करने के लिए सबसे सही तरीका होता है सवाल जवाब करने का.

सवाल 1 - आखिर किस देश के लोग बिल्ली को भगवान की तरह पूजते हैं?
जवाब 1 - दरअसल, इजिप्ट (Egypt) देश में रहने वाले लोग बिल्ली को भगवान की तरह पूजते हैं.

सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सा फल है, जिसे खाने से दांत साफ होते हैं?
जवाब 2 - बता दें कि पपीता ही वो फल है, जिसे खाने से दांत साफ होते हैं.

सवाल 3 - आखिर गरबा किस राज्य का सबसे लोकप्रिय नृत्य है?
जवाब 3 - दरअसल, गरबा गुजरात राज्य का सबसे लोकप्रिय नृत्य है.  

सवाल 4 - बताएं आखिर वो कौन सा जीव है, जिसके ऊपर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है?
जवाब 4 - दरअसल, बिच्छु ही वो जीव है, जिसके ऊपर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है. 

सवाल 5 - क्या आप जानते हैं कि पृथ्वी की बहन किस ग्रह को कहा जाता है?
जवाब 5 - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पृथ्वी की बहन शुक्र ग्रह को कहा जाता है. 

सवाल 6 - आखिर ऐसा कौन सा जानवर है, जो सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करता है?
जवाब 6 - दरअसल, खरगोश ही वो जानवर है, जो सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करता है.

सवाल 7 - बताएं, स्कूल बसों का रंग हमेशा पीला ही क्यों होता है? 
जवाब 7 - पीला रंग एक उज्ज्वल रंग है, जिसे दूर से आसानी से देखा जा सकता है. यह खासकर खराब मौसम या कम रोशनी के समय में उपयोगी होता है, जिससे अन्य वाहन चालकों को स्कूल बस की पहचान करना आसान हो जाता है. पीले रंग को चेतावनी देने वाले रंग के रूप में भी माना जाता है, जो अन्य वाहन चालकों को सतर्क करता है कि सड़क पर स्कूल बस मौजूद है, और उन्हें सावधानी से गाड़ी चलानी चाहिए. पीला रंग अक्सर खुशी और उत्साह का प्रतीक होता है. बच्चों के लिए, स्कूल बस खुशी का प्रतीक है क्योंकि यह उन्हें उनके दोस्तों और स्कूल तक पहुंचाती है. सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्देश जारी किया है कि स्कूल कैब का रंग पीला होना चाहिए, और वाहन के चारों ओर 150 मिमी चौड़ाई की हरी पट्टी होनी चाहिए, जिस पर 'स्कूल कैब' लिखा हो. बता दें कि 1930 में अमेरिका में हुई एक अध्ययन में यह साबित हुआ था कि पीला रंग अन्य रंगों की तुलना में अधिक आकर्षक होता है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news