Dangers Of Using Phone In Toilet: टॉयलेट में फोन का इस्तेमाल करने के कई नुकसान होते है. जिसके स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव हो सकते है.
Trending Photos
Effects Of Using Phone In Toilet: आज के दौर में हर इंसान अपना अधिकतर समय फोन के साथ बिताता है. कई लोगों को फोन की लत लग जाती है. कुछ लोग टॉयलेट में भी फोन का इस्तेमाल करते है. लेकिन क्या आप जानते है टॉयलेट में फोन का इस्तेमाल करने से आपके शरीर पर कितना घातक असर पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें - हर रोज अगर स्पर्म कर रहे है बेकार तो पड़ सकता है बहुत भारी, बरतें सावधानियां
कुछ लोगों की आदत होती है टॉयलेट में भी फोन इस्तेमाल करना. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आदत आपको सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करवा सकती है. तो आइए जानते हैं कि आखिर कैसे यह आदत आपकी सेहत के लिए बेहद खतरनाक है.
1. इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है
यह सभी जानते हैं कि टॉयलेट खतरनाक जर्म्स और बैक्टीरिया का घर होता है और जब कोई भी यहां बैठकर फोन इस्तेमाल करता है और उसके बाद उसकी सफाई नहीं करता तो फोन पर चिपके हुए बैक्टीरिया से पेट दर्द और यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन यानी यूटीआई जैसे इंफेक्शन आपके बीमार होने की वजह बन जाते हैं.
2. आपके घर में ऐसे होता है बैक्टीरिया का अटैक
जब आप टॉयलेट में बैठकर बड़े मजे से अपने स्मार्टफोन को चलाते हैं तब खतरनाक कीटाणु आपके प्यारे से फोन पर चिपक जाते हैं. टॉयलेट यूज़ करने के बाद आप अपने हाथ तो धो लेते हैं लेकिन अपने मोबाइल फोन को साफ करना आप शायद भूल जाते हैं या यूं कहें कि वह आपको याद ही नहीं रहता और ऐसे में आपके फोन पर चिपके हुए खतरनाक जर्म्स, बैक्टीरिया टॉयलेट से होते हुए आपके बेडरूम, किचन, डायनिंग या यूं कहें कि आपके घर के हर एक कोने में फैल जाते हैं, जिस वजह से आपके बीमार होने का खतरा बेहद बढ़ जाता है.
3. पेट में सूजन और डायरिया की समस्या हो जाती है
अक्सर देखा गया है कि जब लोग टॉयलेट में फोन इस्तेमाल करते हैं तो वे उसकी साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान नहीं देते और कई लोग फोन इस्तेमाल के बाद बिना हाथ धोए खाना खाने लगते हैं, इससे जो बैक्टीरिया फोन पर लगे होते हैं वह आपके पेट में पहुंच जाते हैं, जिससे आपको डायरिया यूटीआई और डाइजेशन से जुड़ी कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं यहां तक कि इससे पेट के अंदरूनी हिस्सों और आंतों में सूजन भी आ सकती है.
4. पाइल्स की समस्या
पाचन क्रिया में गड़बड़ी की वजह से कब्ज और पाइल्स की समस्या हो जाती है. लेकिन इसकी दूसरी वजह मोबाइल फोन भी होता है क्योंकि देर तक टॉयलेट में बैठे रहने से बेवजह प्रेशर लगाना पड़ता है जिससे पाइल्स और फिशर के होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.
नोट: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है. जी मीडिया इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है. उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें.
सेहत बनाने के लिए ज्यादा दौड़ लगा रहे हैं तो जान लिजिए ये नुकसान भी कर सकता है, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें -
सावधान: इन 5 ड्रिंक्स से हो सकता है 10 तरह का कैंसर, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं सेवन?
40 के बाद अगर पुरुषों को रहना है फिट, तो आजमाएं यह खास डाइट प्लान
Periods Tips: बिना दर्द के पीरियड्स और क्रैम्प्स से पाएं छुटकारा, बस फॉलो करें यह 6 स्टेप्स
मानसून में बालों का चिपचिपापन करना है दूर, तो काम आएंगे यह टिप्स