Rajasthan Weather Update: जानिए, कब से ठंड करना शुरू करेगी 'तांडव', 22 अक्टूबर का क्या है वेदर अपडेट?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2482039

Rajasthan Weather Update: जानिए, कब से ठंड करना शुरू करेगी 'तांडव', 22 अक्टूबर का क्या है वेदर अपडेट?

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में वेदर को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट (Latest Update of Weather Rajasthan) जारी कर दिया है. जानिए मौसम विभाग के मुताबिक कल ( 22 अक्टूबर 2024, मंगलवार) को राजस्थान में कहां-कहां पर बारिश हो सकती है.

Rajasthan Weather Update winter

Rajasthan Weather Update 22 October: राजस्थान में कुछ जगहों पर सुबह और शाम में लोगों को अब हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. वहीं दूसरी ओर बारिश का दौर अब राजस्थान में लगभग खत्म हो गया है. हालांकि कुछ जगहों पर बारिश के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं. 

राजस्थान वेदर अपडेट 22 अक्टूबर

राजस्थान में 22 अक्टूबर को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों  में आंशिक बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. साथ ही आगामी दिनों में राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

राजस्थान मौसम लेटेस्ट अपडेट (Rajasthan Weather Update)

मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 4 से 5 दिनों तक राजस्थान में मौसम साफ रह सकता है. हालांकि तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

पहली बर्फबारी 24-25 अक्टूबर को

मौसम विभाग के विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर भारत के राज्यों में सीजन की पहली बर्फबारी 24-25 अक्टूबर को हो सकती है. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में  इस बर्फबारी से  रात में सर्दी बढ़ने की संभावना है. राजस्थान में दीपावली से सर्दी का तेवर ज्यादा देखने को मिल सकता है.

बारिश को लेकर किया अलर्ट जारी 

मौसम विभाग का कहना है कि बारिश की वजह से निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है. साथ ही नदी और नालों में भी पानी की आवक बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने अपील की है कि बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें. जल भराव इलाकों से दूर रहें. वाहन चालक सावधानी से वाहन चलाएं. साथ ही पेड़ों के नीचे जाने से बचें. मौसम विभाग का कहना है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें या मौसम के सामान्य होने का इंतजार करें.

ये भी पढ़िए- 3rd ग्रेड शिक्षकों के तबादलों को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का CM भजनलाल शर्मा की तरफ 'इशारा'! दिया ये बड़ा बयान

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news