Weather Update: बहते पसीनों को बाय-बाय कहने का आया समय, राजस्थान में अगले 48 घंटों में दस्तक देगा मानसून!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1235284

Weather Update: बहते पसीनों को बाय-बाय कहने का आया समय, राजस्थान में अगले 48 घंटों में दस्तक देगा मानसून!

प्रदेश में जून के महीने में पहले से पड़ रही भीषण गर्मी और भारी उमस से महीने के दूसरे सप्ताह हुई प्री मानसून की बारिश से राहत मिली है. लेकिन यह सिलसिला ज्यादा देर नहीं चलने के कारण  लोगों  को  एक बार फिर से भीषण गर्मी का प्रकोप सहना पड़ रहा है.

Weather Update: बहते पसीनों को बाय-बाय कहने का आया समय, राजस्थान में अगले 48 घंटों में दस्तक देगा मानसून!

Jaipur: प्रदेश में जून के महीने में पहले से पड़ रही भीषण गर्मी और भारी उमस से महीने के दूसरे सप्ताह हुई प्री मानसून की बारिश से राहत मिली है. लेकिन यह सिलसिला ज्यादा देर नहीं चलने के कारण  लोगों  को  एक बार फिर से भीषण गर्मी का प्रकोप सहना पड़ रहा है. हालात यह है कि, भीषण गर्मी के साथ साथ चल रहे लू के थपेड़ों ने लोगों को घर में बंद रहने को मजबूर कर दिया है. 

ये भी पढ़ें- जिले के ग्राम विकास अधिकारी ने मांगी इतने हजार की रिश्वत, ऑडियो वायरल

वहीं मौसम विभा ग की तरफ से जारी नई जानकारी के अनुसार,  ये सताने वाली गर्मी जल्द ही खत्म होने के आसार है.  विभाग ने 29 जून तक पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मानसून के प्रवेश होने की संभावना जताई है. साथ ही इस दौरान 29 और 30 जून को पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश की आशंका जताई है, जो  लोगों को इस गर्मी से राहत दे सकती है. 

इसके साथ ही भरतपुर,कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में अति भारी बारिश होने की चेतावनी भी मौसम विभाग के जरिए जारी की गई है. पूर्वी राजस्थान के साथ ही पश्चिमी राजस्थान में भी 30 जून और 1 जुलाई को कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश होने की चेतावनी भी जारी की गई है.

जयपुर के मौसम केन्द्र के  निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि, "इस समय साउथ ईस्ट राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलर बना हुआ है, साथ ही बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाएं भी सक्रिय हो रही है,जिसके चलते आने वाले दिनों में पूर्वी राजस्थान में बारिश होने की संभावना बन रही है,तो वहीं, 29 और 30 जून को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मानसून के प्रवेश की संभावना भी बनी है. जिसमें 29 और 30 जून को पूर्वी राजस्थान के आसपास एक सर्कुलेशन बनेगा, जिसके प्रभाव के चलते जयपुर,भरतपुर,अजमेर,उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज हो सकती है. 

दूसरी ओर पश्चिमी राजस्थान में भी, 29 जून से मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जताई है,तो, 30 जून को बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही लोगों को 30 जून और 1 जुलाई को मानसून के दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आकाशीय बिजली गिरने और वज्रपात होने की चेतावनी जारी की गई है.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news