BJP के लिए कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यालय और कोष आवश्यक: चंद्रशेखर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1056446

BJP के लिए कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यालय और कोष आवश्यक: चंद्रशेखर

भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर की ओर से आजीवन सहयोग निधि अभियान की शुरुआत की गई. प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर (Chandrashekhar) की मौजूदगी में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के राशि समर्पण से अभियान शुरू हुआ. चंद्रशेखर ने कहा पार्टी के लिए चार क महत्वपूर्ण है.

पार्टी में जनसंघ काल से लेकर वर्तमान तक निधि समर्पण अभियान चला आ रहा है.

Jaipur: भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर की ओर से आजीवन सहयोग निधि अभियान की शुरुआत की गई. प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर (Chandrashekhar) की मौजूदगी में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के राशि समर्पण से अभियान शुरू हुआ. चंद्रशेखर ने कहा पार्टी के लिए चार क महत्वपूर्ण है. पार्टी के लिए कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यालय और कोष आवश्यक है. सिविल लाइन स्थित केशव नगर सामुदायिक भवन में रविवार शाम हुए कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है, ऐसे में अब पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की समर्पण की बारी है.

पार्टी में जनसंघ काल से लेकर वर्तमान तक निधि समर्पण अभियान चला आ रहा है, जिसमें सालभर में एक बार कार्यकर्ता पार्टी के खर्चों के लिए समर्पण करते हैं. पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आमजनता से जुटाए गए इस फंड से ही पार्टी चलती है. इस मौके पर सांसद रामचरण बोहरा, महापौर शील धाभाई, उपमहापौर पुनीत कर्नावट, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह, पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

पार्टी के लिए 4 क, कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यालय और कोष महत्वपूर्ण हैः चन्द्रशेखर

चन्द्रशेखर ने बताया कि 'दल जैसा बनाएंगे वैसा ही देश बनेगा' भाजपा में 'चार क' का महत्व है, पार्टी के लिए कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यालय और कोष आवश्यक है. कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी है, कार्यकर्ताओं को सुचारू और निरंतर रखने के लिए कार्यक्रम आवश्यक है, कार्यक्रम सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से हो इसके लिए कार्यालय की जरूरत है एवं कार्यालय को सुव्यवस्थित चलाने के लिए कोष की आवश्यकता है, इसलिए शुचिता के आधार पर आजीवन सहयोग-निधि अभियान चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: REET 2021 में फर्जीवाड़े पर हुई सियासत, नए साल में पद बढ़ाने की मांग मुद्दे को रखेगी जिंदा

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के खर्च चलाने के लिए समर्पण निधि अभियान शुरू किया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती से शुरु होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि 11 फरवरी तक चलेगा. यह अभियान तीन चरणों चलाया जाएगा. पहले चरण में 25 दिसम्बर से 9 जनवरी तक पार्टी के सभी जिला मुख्यालयों पर अभियान के तहत धन एकत्र किया जाएगा. इसके बाद 9 से 25 जनवरी तक मंडल स्तर पर तथा 26 जनवरी से 11 फरवरी तक बूथ स्तर पर अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ आम आदमी से भी सहयोग लिया जाएगा. भाजपा नेताओं का कहना है कि अभियान से मिले अंशदान से राष्ट्रहित में भाजपा मजबूत बनेगी.

आपको बता दें कि इस निधि समर्पण अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित सभी सांसद, पदाधिकारी और आमजन अंशदान का सहयोग कर रहे हैं. इसके अलावा पार्टी से जुड़े लोगों का भी सहयोग लिया जा रहा है. इनके अलावा कॉर्पोरेट घरानों और कंपनियों से भी सहयोग लिया जाएगा.

Trending news