बिजली ठेका कंपनी के कर्मचारी की मौत के मामले में परिजनों ने विरोध जताते हुए परिवार को सहायता देने की मांग करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया.
Trending Photos
Jhunjhunu News: जिले के सुलताना कस्बे में गलत शटडाउन के कारण बिजली ठेका कंपनी के कर्मचारी की मौत के मामले में परिजनों ने विरोध जताते हुए परिवार को सहायता देने की मांग करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया. सूचना के बाद सहायक अभियंता मायालाल वर्मा चिड़ावा अस्पताल पहुंचे और परिजनों से समझाइश की.
मगर मृतक के परिजन ने दस लाख रुपए के मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. सुल्ताना एईएन मायालाल ने परिजनों से समझाइश कर पोस्टमार्टम के लिए राजी करवाया. इसके बाद ठेका कंपनी की ओर से मृतक कर्मचारी के परिजनों को दस लाख रुपए की मुआवजा राशि का चैक सौंपा गया. इसके बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
आपको बता दें कि सुलताना जीएसएस पर ठेका कंपनी की एफआरटी टीम के सदस्य केहरपुरा कलां के रहने वाले अशोक कुमार जोड़िया रोड पर एक खेत में लाइन फाल्ट की शिकायत पर समाधान करने गया था. उसने लाइन को ठीक करने के लिए शटडाउन किया, लेकिन डीपी में फाल्ट के कारण बिजली लाइन में करंट दौड़ रहा था. जैसे ही अशोक कुमार ने काम शुरू किया. वह करंट की चपेट में आ गया और पोल से नीचे आ गिरा. आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Reporter: Sandeep Kedia
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें:
संचौर में पिता ने 11 माह के मासूम को नर्मदा नहर में फेंका, कहा- बेरोजगार हूं, खिलाने को कुछ नहीं है
टामटिया में पेड़ से लटका मिला 10वीं के छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, फैली सनसनी