Jhunjhunu: गुढ़ा बावनी का लाल हुआ वतन के लिए शहीद, परिजनों को अभी तक नहीं दी जानकारी
Advertisement

Jhunjhunu: गुढ़ा बावनी का लाल हुआ वतन के लिए शहीद, परिजनों को अभी तक नहीं दी जानकारी

झुंझुनूं के उदयपुरवाटी विधानसभा के गुढ़ागौड़जी से का लाल देश सेवा करते करते वीर गति को प्राप्त हुआ है.

शहीद नायब सूबेदार सुमेर सिंह बगड़िया

Jhunjhunu: झुंझुनूं के उदयपुरवाटी विधानसभा के गुढ़ागौड़जी से का लाल देश सेवा करते करते वीर गति को प्राप्त हुआ है. गुढ़ाबावनी निवासी नायब सूबेदार सुमेर सिंह बगड़िया ऑन ड्यूटी वीर गति को प्राप्त हुए है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नायब सूबेदार सुमेर सिंह बगड़िया यूपी के बबीना में सेवारत थे. जहां पर बीती रात को टैंक की सफाई के दौरान उन्हें गोली लग गई, जिसके बाद वे वीरगति को प्राप्त हो गए. नायब सूबेदार सुमेर सिंह बगड़िया की पार्थिव देह शनिवार को गांव पहुंचने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ सोनिया गांधी भी हुई शामिल

नायब सूबेदार सुमेर सिंह बगड़िया के शहादत की जानकारी अभी तक परिजनों को नहीं दी गई है. परिवार के कुछ चुनिंदा लोगों को ही यह जानकारी दी गई है. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने नायब सूबेदार सुमेर सिंह बगड़िया की शहादत पर शोक जताया है. इसी क्रम में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा तथा पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने भी शोक जताया है. आपको बता दें कि शहीद पांच भाइयों में सबसे छोटे थे, उनके एक बेटी भावना 14 साल की है तो बेटा कृष 8 साल का है. 

Reporter - Sandeep Kedia

 

Trending news