पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष के परिजनों को विधायक ने बंधाया ढ़ांढस, कहा- न्याय के लिए लड़ेंगे लड़ाई
Advertisement

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष के परिजनों को विधायक ने बंधाया ढ़ांढस, कहा- न्याय के लिए लड़ेंगे लड़ाई

झुंझुनूं में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या को लेकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल पुखराज गर्ग भोपालगढ़, इंदिरा देवी बावरी मेड़ता अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ भड़ौंदा गांव पहुंचे थे. जहां विधायक ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के परिजनों कों ढांढस बंधाया.

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष के परिजनों को विधायक ने बंधाया ढ़ांढस, कहा- न्याय के लिए लड़ेंगे लड़ाई

Jhunjhunu: झुंझुनूं में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या को लेकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल पुखराज गर्ग भोपालगढ़, इंदिरा देवी बावरी मेड़ता अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ भड़ौंदा गांव पहुंचे थे.

विधायक ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के घर भड़ौंदा गांव पहुंच कर परिजनों कों ढांढस बंधाया. तथा उचित कार्रवाई करवाने के लिए संघर्ष करने का आश्वासन दिया. परिवारवालों को ढ़ांढस बंधवाने के बाद उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक नारायण बेनीवाल एवं पुखराज गर्ग ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था विफल हो चुकी है. षड़यंत्र बनाकर एक पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की हत्या कर दी जाती है. पुलिस इंटेलिजेंस विफल हो गया है. इसमें अगर कहीं भी किसी भी बड़े आदमी का हाथ हो तो उस पर कार्रवाई करने के लिए शासन और प्रशासन से बातचीत की जाएगी.

आगे उन्होंने कहा कि, विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को तीनों विधायक पुरजोर तरीके से उठाएंगे. जरूरत पड़ी तो सड़क पर आंदोलन भी किया जाएगा.  इस दौरान झुंझुनूं  के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दिनेश सहारण , जिलाध्यक्ष राजेंद्र फौजी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील डांगी श्योपुरा, सिद्धार्थ चौधरी, राजीव गोगी विधानसभा अध्यक्ष मंडावा, राजेश मील युवा मोर्चा अध्यक्ष विधानसभा मंडावा, विकास गिल, शिवशंकर शर्मा विधानसभा अध्यक्ष पिलानी, नरेश खटाना उदयपुरवाटी विधानसभा अध्यक्ष, महेंद्र डोरवाल सीकर जिलाध्यक्ष आरएलपी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष थालौर, विकास पायल, विकास बुडानिया, अजीत बिल्लू मुरादपुरिया, विनोद सैनी, संजय डाटिका, जिला मीडिया प्रभारी करण लमोरिया झुंझुनूं सुरेश बिल्लू राव, अंकित बुगालिया, अजीत भांबू, पंकज गुर्जर अन्य सहित मौजूद थे.

Reporter: Sandeep Kedia

झुंझुनूं  की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें

राजस्थान की इस दरगाह के गुंबद में निकलती थी शक्कर, अजान के साथ होती है आरती, चढ़ता है नारियल 

हैंडसम IAS अतहर आमिर ने होने वाली दुल्हनिया महरीन संग काटा केक, लोग बोले- सो रोमांटिक

Trending news