एक साल बाद अब बदलेगी इन 3 राशियों की किस्मत, मंगल लुटाएंगे सुख-समृद्धि का खजाना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2305340

एक साल बाद अब बदलेगी इन 3 राशियों की किस्मत, मंगल लुटाएंगे सुख-समृद्धि का खजाना

Astrology : वैदिक ज्योतिष में हर ग्रह एक निश्चित समय पर राशि बदलता है. जिसका असर सभी 12 राशिोयं पर पड़ता है. जैसे की मंगल ग्रह जुलाई 2024 में राशि बदलकर वृष राशि में आ रहे हैं. साहस और वीरता के दाता मंगल का ये परिवर्तन तीन राशियों के अंतर आत्मविश्वास का संचार कर देगा और भाग्य चमक जाएगा. 45 दिन के अंतर पर राशि बदलने वाले मंगल ग्रह इस बार इन राशियों को जुलाई में भाग्य का साथ दिलाने आ रहे हैं, चलिए आपको बताते हैं.

 

 Mars transit effect

Astrology : वैदिक ज्योतिष में हर ग्रह एक निश्चित समय पर राशि बदलता है. जिसका असर सभी 12 राशिोयं पर पड़ता है. जैसे की मंगल ग्रह जुलाई 2024 में राशि बदलकर वृष राशि में आ रहे हैं. साहस और वीरता के दाता मंगल का ये परिवर्तन तीन राशियों के अंतर आत्मविश्वास का संचार कर देगा और भाग्य चमक जाएगा. 45 दिन के अंतर पर राशि बदलने वाले मंगल ग्रह इस बार इन राशियों को जुलाई में भाग्य का साथ दिलाने आ रहे हैं, चलिए आपको बताते हैं. आज का पंचांग

कन्या

भाग्य स्थान पर मंगल का गोचर भाग्यशाली बना देगा.
जॉब करते हैं तो ये समय प्रमोशन और इंक्रिमेंट का होगा.
देश और विदेश की यात्रा करने में भी सक्षम होंगे.
कॉंफिडेंस 7वें आसमान पर होगा और लोग आपसे प्रभावित होंगे.

मेष
12वें भाव में मंगल का गोचर आपको धन की बचत कराएगा.
जीवनसाथी के साथ रिश्ते मधुर होंगे.
समाज और कार्यक्षेत्र में मान सम्मान बढ़ेगा.
बिजनेस करते हैं तो तरक्की का समय होगा.

कुंभ
4वें भाव में मंगल का गोचर आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति करा देगा.
नौकरी करने वालों को विशेष फायदा हो सकता है.
नई गाड़ी या प्रोपर्टी की खरीद भी संभव है.
मंगल समाज में आपके फैसलों के चलते आपको सम्मान दिलाएंगा

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

Trending news