Karauli News: मासलपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ तीन को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2368997

Karauli News: मासलपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ तीन को किया गिरफ्तार

Karauli News: करौली जिले में संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से एक देशी कट्टा 315 बोर, एक 12 बोर कट्टा और 3 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं. इस दौरान पुलिस ने एक चोरी के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. 

Karauli News

Karauli News: राजस्थान के करौली जिले में संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से एक देशी कट्टा 315 बोर, एक 12 बोर कट्टा और 3 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं. इस दौरान पुलिस ने एक चोरी के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. 

 

मासलपुर थानाधिकारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने गाधौली मोड से एसवीर पुत्र राजवीर गुर्जर उम्र 26 साल निवासी बैनपुरा थाना कंचनपुर जिला धौलपुर, सचिन पुत्र श्रीभान उम्र 18 साल 7 माह निवासी बडरिया थाना नांदनपुर जिला धौलपुर और कृष्ण पुत्र रामनाथ उम्र 30 साल निवासी निधारा थाना सदर बाड़ी जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- Kota News: NEET की तैयारी करने कोटा आया था बिहार का लाल, संदिग्ध हालत में मिला शव

पुलिस ने आरोपियों की तलाशी में एक देशी कट्टा 315 बोर, एक 12 बोर कटटा और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. कार्रवाई में एएसआई विभिषण और टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है. मामले की जांच एएसआई हरवीर सिंह को सौंपी है. आरोपियों से पुलिस अवैध हथियार की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है. 

 

एएसआई विभीषण ने बताया कि हेड कांस्टेबल परमजीत सिंह, कांस्टेबल सचिन, उदयभान, सोनवीर गश्त के लिए मासलपुर, बडापुरा-भावली, छेंडकापुरा, खेडिया मोड, सैमरपुरा करता हुआ गाधौली मोड़ पहुंचा और नाकाबंदी की. इस दौरान एक सफेद बोलेरो मासलपुर की तरफ से आती हुई दिखाई दी. 

यह भी पढ़ें- Sanchore News: डमी अभ्यर्थी बैठाकर शख्स ने अध्यापक की नौकरी की हासिल

बोलरो को रुकने का इशारा किया, तो चालक गाड़ी को गाधौली की तरफ भगाकर ले जाने का प्रयास किया. पुलिस जाब्ता ने कड़ी मशक्कत से रोका. आरोपी पुलिस को देखकर थोड़ा हड़बड़ाने लगे, तो पुलिस ने तलाशी ली और आरोपियों से हथियार बरामद किए. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

Trending news