नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर कई दिनों तक दुष्कर्म का शिकार बनाने के मामले में पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है.
Trending Photos
Baran: बारां (Baran) जिले के अन्ता में नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर कई दिनों तक दुष्कर्म का शिकार बनाने के मामले में पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है. डीएसपी तरुण कांत सोमानी ने बताया कि खजुरना कला से 17 वर्षीय नाबालिग को इसी गांव का 25 वर्षीय सोनू उर्फ रवि कांत गुर्जर नामक युवक बहला फुसला कर जयपुर (Jaipur) भगा ले गया था, जहा पीड़िता के साथ कई दिनों तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.
यह भी पढ़ें: Jhalawar: बिजली विभाग की 5 जगहों पर कार्रवाई, बिजली चोरी पर लगाया 85 हजार का जुर्माना
डीएसपी ने बताया कि पीड़िता के परिजनों द्वारा 1 दिसम्बर को अपनी लड़की के गुमशुदी का मामला दर्ज कराया गया था, जिस पर विशेष टीम गठित कर तलाशी अभियान शुरू किया गया. जिस पर आरोपी सहित पीड़िता को जयपुर से दस्तयाब किया गया है. पुलिस द्वारा पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 376 सहित पोक्सो एक्ट (POCSO ACT) तथा धारा 3 में मामला दर्ज किया गया है.
Reporter: Ram Mehta