महादेव के भक्तों ने झूमते-गाते निकाली कांवड़ यात्री, लगे बम-बम महादेव के जयकारे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1276444

महादेव के भक्तों ने झूमते-गाते निकाली कांवड़ यात्री, लगे बम-बम महादेव के जयकारे

 कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत भी किया गया तो कई जगहों पर कावड़ यात्रा पर पुष्प वर्षा हुई.

 महादेव के भक्तों ने झूमते-गाते निकाली कांवड़ यात्री, लगे बम-बम महादेव के जयकारे

Ladpura: सावन मास में आखिरकार तीन साल बाद कोटा शहर में पूरे जोश और उत्साह के साथ कांवड़ यात्रा निकाली गई. ये कांवड़ यात्रा भीतरिया कुण्ड से शुरू हुई जो कि दादाबाड़ी, घोड वाले बाबा चैराहा, कैथूनीपोल, रामपुरा, नयापुरा होती हुई सीधे स्टेशन इलाके में बने श्रीराम मंदिर तक पहुंची.

इस दौरान कई जगहों पर कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत भी किया गया तो कई जगहों पर कावड़ यात्रा पर पुष्प वर्षा हुई. इस दौरान यात्रा में मौजूद पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना काल के दौरान कावड़ यात्रा को पूरी तरह से रोक दिया था लेकिन आज तीन साल बाद कावड़ यात्रा को फिर से शुरू किया गया. जिसमें काफी संख्या में महिला और पुरूषों ने हिस्सा लिया यहां तक की बच्चे भी कांवड़ को अपने कंधे पर रखकर कई किलोमीटर तक पैदल चले.

ये भी पढ़ें- जब भूखे बच्चे खाना मांगते हैं, तो एक गरीब मां की आत्मा मर जाती है

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news