Kota: कोटा जिले में पढ़ाई के तनाव में एक बार कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया है. शुक्रवार दोपहर छात्र ने अपनी मां के सामने ही नवीं मंजिल से छलांग लगा दी और जहां छात्र गिरा वहां जमीन में गड्ढा हो गया.
Trending Photos
Kota: राजस्थान के कोटा जिले में पढ़ाई के तनाव में एक बार कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया है. शुक्रवार दोपहर छात्र ने अपनी मां के सामने ही नवीं मंजिल से छलांग लगा दी और जहां छात्र गिरा वहां जमीन में गड्ढा हो गया. साथ ही यह घटना CCTV में भी कैद हो गई.
छात्र के नीचे गिरने की आवाज सुनकर बिल्डिंग के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल अवस्था में छात्र को अस्पताल ले जाते लेकिन उसकी मौत हो गई. घटना जवाहर नगर थाना क्षेत्र में राजीव गांधी नगर स्थित रिहायशी बिल्डिंग की है. बता दें कि मृतक स्वर्णा शांतनु कोलकाता का निवासी था और करीब 1 साल से अपनी मां के साथ इसी बिल्डिंग में रह रहा था.
यह भी पढ़ें - क्यूं लटक रही है IAS टीना डाबी पर जांच की तलवार, भीलवाड़ा के मामले का पकिस्तान कनेक्शन
CCTV में कैद हुई भयानक तस्वीरें
यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि स्वर्णा सिर और कोहनी के बल जमीन पर गिरा और जहां गिरा वहां जमीन में गड्ढा हो गया. साथ ही बिल्डिंग में काम करने वाले धनराज ने बताया कि हम बाहर खड़े थे तभी गार्ड ने बच्चे के गिरने की सूचना दी. मां को बताने गए तो पता चला कि स्वर्णा ने मां के सामने ही छलांग लगाई है.
Reporter: KK Sharma
खबरें और भी हैं...
Jaipur News : SMS हड़ताली डॉक्टरों पर सरकारी का एक्शन कब, इमरजेंसी, ओपीडी ठप्प, मरीज परेशान
Chanakya Niti : शादी के बाद स्त्री में दिखें ये लक्षण तो समझो बुरा वक्त आने वाला है