">Bundi News: बूंदी स्टेशन पर बेपटरी हुए यात्री गाड़ी के दो कोच, NDRF का सफल हुआ मॉक ड्रिल अभ्यास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2431091

Bundi News: बूंदी स्टेशन पर बेपटरी हुए यात्री गाड़ी के दो कोच, NDRF का सफल हुआ मॉक ड्रिल अभ्यास

बूंदी कोटा मंडल के बूंदी स्टेशन पर 14 सितंबर को रेलवे में होने वाली दुर्घटनाओं के मद्देनजर रेलवे में जानमाल की क्षति की रोकथाम एवं आपातकालीन परिस्थितियों में रेलवे एवं राज्य सरकार की आपदा प्रबन्धन एजेन्सियों की संरक्षा के प्रति जागरूकता व सजगता को परखने हेतु 6 वीं राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्र

Bundi News: बूंदी स्टेशन पर बेपटरी हुए यात्री गाड़ी के दो कोच, NDRF का  सफल हुआ मॉक ड्रिल अभ्यास
Bundi News: बूंदी कोटा मंडल के बूंदी स्टेशन पर 14 सितंबर को रेलवे में होने वाली दुर्घटनाओं के मद्देनजर रेलवे में जानमाल की क्षति की रोकथाम एवं आपातकालीन परिस्थितियों में रेलवे एवं राज्य सरकार की आपदा प्रबन्धन एजेन्सियों की संरक्षा के प्रति जागरूकता व सजगता को परखने हेतु 6 वीं राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल बटालियन की टीम एवं रेलवे विभाग की टीम द्वारा संयुक्त फुल स्केल मॉक ड्रील अभ्यास का आयोजन किया गया.
 
 
इसके अंतर्गत काल्पनिक दुर्घटना का घटनाक्रम दर्शाया गया एवं घटना से निपटने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा अपने कर्मचारियों का कौशल दक्षता जांचने हेतु एनडीआरएफ की टीम के साथ रेलवे में होने वाली आपदाओं से किस तरह निपटा जाए, इसका संयुक्त अभ्यास किया गया. इस संयुक्त अभ्यास के अंतर्गत काल्पनिक गाड़ी सं. 02945 डाउन के एक स्लीपर एवं जनरल कोच अवपथित होकर एक-दूसरे के ऊपर चढ़ना दर्शाया गया व 15 व्यक्ति चोटिल एवं 04 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसकी सूचना बूंदी के ऑन डयूटी स्टेशन मास्टर द्वारा समय 06:50 बजे कंट्रोल ऑफिस कोटा को प्राप्त होने पर डीआरएम श्री मनीष तिवारी सहित सभी विभागों के अधिकारी सड़क मार्ग द्वारा एवं चिकित्सा टीम के अधिकारी दुर्घटना राहत गाड़ी से घटना स्थल पर पहुंचे.
 
साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस एवं रेलवे कर्मियों द्वारा बोगियों में फंसे घायल यात्रियों को निकालने व चिकित्सा मुहैया कराने का अभ्यास किया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन के पश्चात घटना को समय 08:20 बजे श्री विनोद कुमार मीना-वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, कोटा द्वारा मॉक ड्रिल घोषित किया गया.
 
राज्य सरकार की बून्दी जिले के श्रीमती एच.आर.डी. सिंह-सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट एवं श्री अमर सिंह राठौर- पुलिस उप अधीक्षक सहित आपातकालीन आपदा प्रबन्धन से जुड़ी एजेन्सी जैसे एसडीआरएफ, नागरिक सुरक्षा, फायर ब्रिगेड सेवा, चिकित्सा एजेन्सी, सिविल पुलिस इत्यादि भी अभ्यास में सम्मिलित हुए. मॉक ड्रिल के इस अभ्यास में एनडीआरएफ. की टीम का नेतृत्व ई/6, अजमेर कंपनी के डिप्टी कमांडेंट श्री योगेश कुमार मीना द्वारा किया गया.
 
 
मॉक ड्रिल अभ्यास में रेलवे के संरक्षा विभाग, परिचालन विभाग, संकेत एवं दूर संचार विभाग, विद्युत विभाग (सामान्य), याँत्रिक विभाग, कर्षण वितरण विभाग, अभियान्त्रिकी विभाग, वाणिज्य विभाग, रेलवे सुरक्षा बल, चिकित्सा विभाग, कार्मिक विभाग एवं नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों, मंडल की सांस्कृतिक टीम, स्काउट एवं गाइड टीम इत्यादि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया. 

इस आयोजन का क्रियान्वयन श्री प्रभात कुमार प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, श्री मनीष तिवारी- मंडल रेल प्रबंधक कोटा, श्री आशीष कुल्हाड़ा मुख्य चल शक्ति अभियंता, श्री विनोद कुमार मीना वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, श्री रोहित मालवीय-वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री अजय शर्मा वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजी. (टीआरडी), श्री गौरव श्रीवास्तव वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजी. (टीआरओ), श्री धर्मेन्द्र कस्तवार-वरि. मंडल विद्युत इंजी.(सामान्य), श्री राहुल जारेडा- वरि. मंडल संकेत एवं दूर संचार अभियंता (समन्वय) एवं मंडल अभियंता (मध्य) एवं अन्य सहायक मंडल अधिकारी घटना स्थल एवं श्री आर.आर.के.सिंह-अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री सौरभ जैन-वरि. मंडल परिचालन प्रबंधक, श्री संजय यादव-वरि. मंडल अभियंता (समन्वय), डॉ० मनीषा शर्मा वरि. मंडल चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी रेलवे कंट्रोल कक्ष कोटा में उपस्थित रहकर किया गया. इस आयोजन का उद्देश्य रेलवे एवं राज्य सरकार की आपदा के समय आपदा प्रबंधन से जुड़ी टीमों की सजगता, सतर्कता एवं समय पालन को परखना एवं पाये गए दोषों एवं कमियों को सुधारना है.
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news