Nagaur News: नागौर पुलिस ने बुधवार को बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष तलाशी अभियान चला कर 248 अपराधियों को गिरफ्तार कर 31 अपराधिक मामले दर्ज किए गए . जिसपर सीएम ने भी तारीफ करते हुए पीठ थपथपाई है.
Trending Photos
Nagaur News: राजस्थान पुलिस के महानिदेशक उमेश मिश्रा की प्रेरणा और अतिरिक्त महानिदेशक क्राइम ब्रांच के दिनेश एमएन के निर्देशानुसार नागौर जिले में अवांछित और अपराधिक की नाक में पुलिस ने दम किया हुआ है. अपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष तलाशी अभियान चला कर 248 अपराधियों को गिरफ्तार कर 31 अपराधिक मामले दर्ज किए गए .
नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा की प्रेरणा और अतिरिक्त महानिदेशक क्राइम ब्रांच के दिनेश एमएन के निर्देश पर नागौर पुलिस के जरिए अवांछित अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाकर 400 पुलिसकर्मियों के साथ अलग-अलग 40 टीमों के जरिए एक साथ दबिश दी गई .
यह भी पढ़ेंः विधानसभा में कफन बांधकर विरोध, संचोर में मिलाने पर है CM से खफा
इस दौरान टीमों ने शहर के 115 होटलों और ढाबों को चेक किया . जिसके अंतर्गत 111 वाहनों को जब्त किया. साथ ही नागौर पुलिस की अलग-अलग टीमों के जरिए 324 स्थानों पर दबिश देकर कुल 248 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. इसके अलावा 31 अपराध के प्रकरण भी दर्ज किए गए । बता दें कि अभियान में अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने औरआर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई .
इस अभियान को लेकर नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि नागौर पुलिस की धरपकड़ अभियान के तहत शानदार कार्रवाई की गई. इस दौरान इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी । इन सभी पकड़े गए 248 अपराधियों को नागौर एसडीएम के समक्ष पेश किया गया । इस दौरान नागौर जिला कलेक्ट्रेट में पुलिस के जरिए बसों में भर कर आरोपियों को लाया गया जिससे पुलिस को कलेक्ट्रेट पूरी तरह से छावनी में बदल दिया गया और सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस का जाब्ता तैनात किया.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan- पूर्व पंचायती राज मंत्री का नए जिलों को लेकर पर तंज, कहा-चुनाव आने पर कुछ न कुछ रेवड़ियां बांटते है
वहीं नागौर पुलिस के जरिए द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राजस्थान पुलिस के ट्वीट को रिट्वीट कर कहा कि हमारी सरकार की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है। अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी । वही अतिरिक्त महानिदेशक क्राइम ब्रांच दिनेश एमएन ने भी नागौर पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है ।