मकराना: खाद्य दुकानों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, खाद्य सामग्री की जांच कर लिए सैंपल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1402631

मकराना: खाद्य दुकानों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, खाद्य सामग्री की जांच कर लिए सैंपल

Makrana: मकराना में दीपावली के त्योहार को देखते हुए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत बुधवार को उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा और तहसीलदार कुलदीप भाटी के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमों ने उपखंड क्षेत्र की खाद्य दुकानों का निरीक्षण किया और उनके प्रतिष्ठान पर बेची जा रही खाद्य वस्तुओं का जायजा लिया.

जांच कर लिए सैंपल

Makrana: मकराना में दीपावली के त्योहार को देखते हुए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत बुधवार को उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा और तहसीलदार कुलदीप भाटी के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमों ने उपखंड क्षेत्र की खाद्य दुकानों का निरीक्षण किया और उनके प्रतिष्ठान पर बेची जा रही खाद्य वस्तुओं का जायजा लिया.

बता दें कि उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में मकराना शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न दुकानों पर मिठाई, नमकीन, स्नैक्स, कचोरी सहित तेल, घी आदि चीजों की जांच की है. साथ ही उन्होंने सभी खाद्य वस्तुओं के सैंपल लेकर सील बंद किए. उपखंड अधिकारी बैरवा ने कहा कि खाने-पीने की किसी भी वस्तु में मिलावट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नागरिकों के स्वास्थ्य के खिलवाड़ करना बेहद गंभीर अपराध हैं, ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है. 

इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से कहा कि किसी भी पुरानी या एक्सपायरी तारीख वाली वस्तु का इस्तेमाल नहीं करें. साथ ही खुदरा मूल्य से अधिक वसूली नहीं करे. वहीं नागरिकों से उन्होंने कहा कि सस्ती वस्तु के लालच में आकर अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं करें. अगर कोई भी मिलावट करता हैं या मिलावटी सामान बेचता हैं, तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें. इस दौरान मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे. इसी प्रकार तहसीलदार कुलदीप भाटी के नेतृत्व में मकराना शहरी क्षेत्र में खाद्य वस्तुओं की दुकानों पर जाकर खाद्य सामग्री की जांच करते सैंपल भरे गए. 

यह भी पढ़ें - Rajasthan Weather : राजस्थान में गुलाबी सर्दी की एंट्री रात में एक नंबर पर चल रहा पंखा

इस दौरान तहसीलदार के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी नागौर विशाल मित्तल और नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक देवेंद्र सिंह राठौड़ मौजूद थे. उक्त अधिकारियों की कार्रवाई से एक बार दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदारों ने इस कार्रवाई की सुनकर अपने प्रतिष्ठान भी बंद कर लिए.

Reporter: Hanuman Tanwar

खबरें और भी हैं...

घर में बच्चों का इंतजार कर रहे थे परिजन, वापस लौटी दोनों मासूमों की लाश, मची चीख-पुकार

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव का आज रिजल्ट, इधर लाइट मोड में शशि थरूर के बालों पर हुआ ट्वीट वायरल

Solar Eclipse 2022 : दिवाली के बाद इन तीन राशियों का बुरा वक्त, सूर्य ग्रहण बढ़ा सकता है परेशानी

Trending news