Merta News पेट भरने के लिए पहले शुरू की थी चोरी, अब भाई और बच्चो के साथ मिलकर मारती है बड़ा हाथ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1673190

Merta News पेट भरने के लिए पहले शुरू की थी चोरी, अब भाई और बच्चो के साथ मिलकर मारती है बड़ा हाथ

Nagaur,Merta News: नगौर जिले के मेड़ता पब्लिक पार्क गेट पर शुक्रवार शाम मोटरसाइकिल खड़ी कर रहे हैं लड़के के गले से चेन तोड़ने की घटना को अंजाम देने वाली महिला समेत उसके भाई  को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

Merta News पेट भरने के लिए पहले शुरू की थी चोरी, अब भाई और बच्चो के साथ मिलकर मारती है बड़ा हाथ

Nagaur,Merta News: गौर जिले के मेड़ता पब्लिक पार्क गेट पर शुक्रवार  शाम हुई एक घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला को उसके भाई को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. मेड़ता सीआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि सोगावास निवासी रामराज रियाड़ ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 27 अप्रैल की शाम पब्लिक पार्क के पास मोटरसाइकिल खड़ी करते वक्त एक युवक-युवती के जरिए धक्का-मुक्की करते हुए गले से सोने की चेन तोड़ ली . 

यह भी पढ़ेंः  राजस्थान में कौन है वो टॉप-10 पुलिस अफसर जिन्हें अशोक गहलोत सरकार ने दिया प्रमोशन का तोहफा, देखें डिटेल

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मेड़ता के अग्रवाल कॉलेज के पास रहने वाली महिला कमलेश कंवर और उसके भाई सतवीर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद ली गई. तलाशी के दौरान घटना में चोरी की गई चैन बरामद कर ली. आरोपी कमलेश पीड़ित रामराज रियाड़ के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा  दर्ज कराने की तैयारी कर रही थी. इससे पहले ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया .

2 साल से कर रही चोरी और ब्लैकमेलिंग

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी कमलेश कंवर पिछले 2 साल से मेड़ता में रहकर ब्लैक मेलिंग एवं छेड़छाड़ के झूठे मुकदमे दर्ज कराने की धमकी देकर और नाच गाना करके अपना जीवन यापन कर रही है. आरोपी महिला ने घटना कारित कर सोने की चेन बच्चों को देखकर वहां से भगा दिया था. आरोपी बहन भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. पुलिस जांच में महिला अपराधी ने बताया कि उसने ब्लैक मेलिंग और लूटपाट को  जिंदगी बिताने के लिए अपना धंधा बना लिया. साथ इसमें  उसने अपने अपने भाई और दोनों बच्चों को भी शामिल कर अपराधी बना दिया.

यह भी पढ़ेंः डेटिंग ऐप पर जयपुर की विधवा महिला को हुआ नाइजीरियन युवक से प्यार, शादी का झांसा देकर लगाया चूना

Trending news