डीडवाना उपखंड के मावा गांव में आज सुबह एक निर्माणाधीन मकान अचानक ढह गया, जिससे 5 मजदूर मलबे में दब गए.
Trending Photos
Deedwana: राजस्थान के डीडवाना में मावा गांव में ढ़हा निर्माणाधीन मकान मलबे में दबने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मलबे में दबने से 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए लाया डीडवाना के बांगड़ अस्पताल में लाया गया है औरमकान की पट्टियां टूटने से गिरा निर्माणाधीन मकान, पुलिस व पटवारी जांच के लिए मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें- लेडीज़ के डर से जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत दुरुस्त की पाइप लाइन, एक महीने पहले दिया था अल्टीमेटम
डीडवाना उपखंड के मावा गांव में आज सुबह एक निर्माणाधीन मकान अचानक ढह गया, जिससे 5 मजदूर मलबे में दब गए. इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए डीडवाना के बांगड़ राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार मावा गांव निवासी नजीर खान के मकान के ऊपर दूसरी मंजिल का निर्माण किया जा रहा था, जिसमें अनेक मजदूर काम में जुटे हुए थे. इसी दौरान आज सुबह अचानक मकान की पट्टियां टूट गई, जिससे मकान भरभरा कर ढह गया. इस कारण काम में जुटे मजदूर मलबे में दब गए.
इस पर तुरंत बाकी मजदूरों और ग्रामीणों ने मजदूरों को मलबे से निकाला, लेकिन तब तक मावा निवासी मजदूर रवि हरिजन की मौत हो गई, जबकि मुंशी खान, आलम शेरखान, महफूज खान और श्रवण नायक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें निजी वाहनों से डीडवाना के बांगड़ राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू कर दिया. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौलासर पुलिस और पटवारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर हादसे की पूरी जानकारी प्राप्त की.
Reporter: Hanuman Tanwar