अनुराग ठाकुर का अशोक गहलोत पर सबसे बड़ा हमला, कहा- ये है 'गेह-लूट' सरकार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1873318

अनुराग ठाकुर का अशोक गहलोत पर सबसे बड़ा हमला, कहा- ये है 'गेह-लूट' सरकार

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अपने अल्प प्रवास पर आज सुबह उदयपुर पहुंचे. जहां वे शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित एक होटल में मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में नाबालिकों के साथ हुए दुष्कर्म और उनकी हत्या के मामले में सरकार पर जमकर हमला बोला.

अनुराग ठाकुर का अशोक गहलोत पर सबसे बड़ा हमला, कहा- ये है 'गेह-लूट' सरकार

Anurag Thakur: केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अपने अल्प प्रवास पर आज सुबह उदयपुर पहुंचे. जहां वे शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित एक होटल में मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में नाबालिकों के साथ हुए दुष्कर्म और उनकी हत्या के मामले में सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रदेश सरकार को गेहलूट सरकार का नाम दिया.

मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीते 5 वर्षों में प्रदेश में नाबालिकों बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म और उनकी हत्या के एक-एक मामले को गिनाया. उन्होंने प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए. ठाकुर ने कहा कि जिस प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा महिला उत्पीड़न और 35000 से ज्यादा दुष्कर्म के मामले दर्ज हो, वहां की कानून व्यवस्था कितनी बदहाल होगी इसका अंदाजा इन आंकड़ों से लगाया जा सकता है. ऐसे में प्रदेश सरकार के मंत्री राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताते हैं. यह शर्मनाक बात है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि अशोक गहलोत को काफी पहले ही अपना इस्तीफा दे देना चाहिए था.

प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्रियों ने साढे चार साल तक जनता को लूटा और सीएम गहलोत अपनी कुर्सी बचाते नजर आए. राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए ठाकुर ने कहा कि वे संसद में भाषण देते हैं, लेकिन राजस्थान के पीड़ित बच्चों का हाल जानने यहां नहीं आते, प्रियंका गांधी कहती है बेटी हूं लड़ सकती हूं, लेकिन वह भी राजस्थान में बेटियों पर अत्याचार पर चुप है. महंगाई पर बोल्टर हुए मंत्री ठाकुर ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल राजस्थान में बिक रहा है. यही कारण है कि तीन दिन से राजस्थान में पेट्रोल पंप बंद है. राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोग दूसरे राज्यों में जाकर अपनी गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल भरवाते हैं यही कारण है कि सीमावर्ती इलाकों में राजस्थान के पेट्रोल पंप बंद पड़े हैं.

जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर बड़ा बयान देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि आतंकियों के साथ मुठभेड़ की जो घटना हुई है. वह बहुत दुख है, लेकिन समय आने पर इसका बदला लिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुए 26/11 हमले पर बोलते हुए कहा कि इतने बड़े हमले के बाद भी सरकार मूक दर्शक बनी रही. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौन अवस्था में रहे. लेकिन 2014 के बाद स्थितियां बदली है, पाकिस्तान के हर आतंकी हमले की का जवाब दिया गया. बीते 9 सालों में जम्मू कश्मीर में सर्वाधिक आतंकियों को मार गिराया है.

कन्हैयालाल की हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को जमानत मिलने पर भी अनुराग ठाकुर ने प्रदेश सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि ऐसे निर्मम हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को भी जमानत हो जाती है. सरकार वोट की राजनीति के कर रही है. अनुराग ठाकुर ने इंडिया गठबंधन को नया नाम देते हुए इसे इंडी एयरलाइंस बताया. उन्होंने कहा की यह गठबंधन एंटी सनातन, एंटी डेमोक्रेसी और एन्टी संवैधानिक हैं.

Trending news