Pratapgarh News: श्वेतांबर जैन समाज के पर्युषण पूर्णाहुति महोत्सव का हुआ समापन, अंतिम दिन निकाली गई रथ यात्रा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2421821

Pratapgarh News: श्वेतांबर जैन समाज के पर्युषण पूर्णाहुति महोत्सव का हुआ समापन, अंतिम दिन निकाली गई रथ यात्रा

Pratapgarh News: श्वेतांबर जैन समाज के पर्युषण पूर्णाहुति महोत्सव के दो दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन तपस्वियों का भव्य चल समारोह एवं परमात्मा की रथ यात्रा निकाली गई.

Pratapgarh News: श्वेतांबर जैन समाज के पर्युषण पूर्णाहुति महोत्सव का हुआ समापन,  अंतिम दिन निकाली गई रथ यात्रा
Pratapgarh News: श्वेतांबर जैन समाज के पर्युषण पूर्णाहुति महोत्सव के दो दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन तपस्वियों का भव्य चल समारोह एवं परमात्मा की रथ यात्रा निकाली गई. चल समारोह में शामिल 71 तपस्वियों के मार्ग में जगह-जगह स्वागत किया गया साथ ही महामृत्युंजय तप के आराधक का भी बहुमान किया गया.
 
जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के विशाल गांधी ने बताया कि पर्यूषण पर्व की आराधना के तहत प्रतापगढ़ में जैन संत तारक रुचि विजय महाराज के सानिध्य में 35 आराधको द्वारा सिद्धि तप की आराधना की गई. शीतल डोसी द्वारा महामृत्युंजय तप की आराधना की गई, साथ ही 35 आराधको ने आठ और उससे ज्यादा उपवास की तपस्या की.
 
आज सभी तपस्वियों का गुमानजी जैन मंदिर से भव्य चल समारोह की रथ यात्रा निराली गई. बैंड बाजे और ढोल नगाड़ों के साथ निकली इस रथ यात्रा में प्रतापगढ़ सहित मध्य प्रदेश,राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के भी कई शहरों के जैन धर्मावलंबी शामिल हुए.
 
गांधी ने बताया कि शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरे. इस चल समारोह का मार्ग में कई सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों की ओर से स्वागत किया गया. गौरतलब है कि जैन समाज में पर्युषण पर्व के दौरान त्याग और तप का काफी महत्व है. तपस्या के दौरान आराधक तपस्या के दौरान केवल दिन में ही जल ग्रहण करते हैं. बाकी सभी पदार्थ का त्याग रहता है,ऐसे कठिन तप के सभी आराधकों का समारोह गुमानजी मंदिर पर समाप्त हुआ. जहां संघ की ओर से सभी का पारणा कराया गया.
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news