राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का आज जोधपुर-इंदौर इंटरसिटी ट्रेन से जयपुर से कोटा-झालावाड़ जाते समय सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और गुर्जर समाज के लोगों सहित पायलेट समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया.
Trending Photos
Sawai Madhopur: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का आज जोधपुर-इंदौर इंटरसिटी ट्रेन से जयपुर से कोटा-झालावाड़ जाते समय सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और गुर्जर समाज के लोगों सहित पायलेट समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के करीब 20 मिनिट के ठहराव के दौरान सचिन पायलट ट्रेन से उतरकर कार्यक्रताओं के बीच आए और कार्यक्रताओं का अभिनंदन स्वीकार किया.
यह भी पढे़ं- Gold-Silver Price Update: दिवाली से पहले सोने में आई चमक, चांदी हुई सस्ती, जानिए आज का ताजा भाव
इस दौरान कांग्रेस कार्यक्रताओं और सैंकड़ों गुर्जर समाज के लोगों सहित पायलेट समर्थकों ने सचिन पायलट का माला पहनकर और साफा बंधकर स्वागत किया. साथ ही कई लोगों ने पायलेट को त्रिनेत्र गणेश की तस्वीर भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. पायलेट के आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं, गुर्जर समाज के लोगों सहित पायलेट समर्थकों का जमकर हुजूम उमड़ा, जिसके चलते रेलवे स्टेशन पर पर रखने की जगह नहीं रही.
इस दौरान कार्यक्रताओं और समर्थकों ने सचिन पायलट जिंदाबाद, मुख्यमंत्री कैसा हो सचिन पायलट जैसा हो सहित सचिन पायलट आई लव यू के जमकर नारे लगाए. इस दौरान युवाओं में पायलट का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. ट्रेन के रवाना होने पर भी पायलट ने ट्रेक के डिब्बे के दरवाजे पर खड़ा होकर हाथ हिलाकर अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया.
Reporter: Arvind Singh
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
Viral Story: दादी के गर्भ में पोती: अपने ही बेटे की झोली भरने जा रही मां, 56 साल में हुई गर्भवती