रणथंभौर के संभारों पर मंडरा रहा खतरा, लोगों ने जताई अवैध शिकार की आशंका
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1589086

रणथंभौर के संभारों पर मंडरा रहा खतरा, लोगों ने जताई अवैध शिकार की आशंका

रणथंभौरसवाई माधोपुर: रणथम्भौर में एक सांभर के गले में फंदा दिखाई दिया. पर्यटकों ने बताया कि सांभर के गले से खून भी बह रहा था. वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया. सांभर को ट्रैक करने के बाद उसका उपचार के लिए ले जाया गया.

रणथंभौर के संभारों पर मंडरा रहा  खतरा, लोगों ने जताई अवैध शिकार की आशंका

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर में आज सुबह की पारी में पार्क भ्रमण पर गये पर्यटकों को जोन नंबर 6 में एक सांभर के गले में फंदा दिखाई दिया. पर्यटकों ने बताया कि सांभर के गले से खून भी बह रहा था. ऐसे में रणथंभौर में अवैध शिकार की आशंका जताई जा रही है. हांलाकि वन विभाग ने अवैध शिकार की आशंका को नकारा है. वनाधिकारियों के मुताबिक रणथम्भौर के नाका राजबाग क्षेत्र में आज सुबह सांभर के गले में फंदा दिखाई दिया.

जोन नम्बर 6 में सफारी पर गए पर्यटकों ने पॉइंट पिरामिड हिल के पास यह सांभर के गले मे फंदा देखा था और सांभर के गले से खून भी बहता हुआ दिखाई दिया था. जिसकी सूचना पर्यटकों ने वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांभर की मॉनिटरिंग शुरु कर दी. जिसके बाद विभाग की टीम सांभर को उपचार के लिए ले गयी. सांभर के गले में फंदा मिलने के बाद रणथंभोर में अवैध शिकार की आशंका जताई जा रही है. लेकन वन विभाग ने अवैध शिकार की आशंका को पुरी तरह नकार दिया.

विभागीय अधिकारियों के अनुसार सांभर व अन्य हिरण अक्सर खेतों में चले जाते है. जिसके चलते उसके गले में तार का फंदा लग गया था. वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया. सांभर को ट्रैक करने के बाद उसका उपचार के लिए ले जाया गया.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी रणथम्भौर की खण्डार रेंज में सांभर के अवैध शिकार का मामला सामने आया था. जिसमें एक फार्म हाउस से वन विभाग ने एक महिला को सांभर का मांस बेचते हुए गिरफ्तार किया था. इसी के साथ ही सांभर का मांस व हथियार भी बरामद हुए थे.

Trending news